advertisement
आम्रपाली बिल्डर से घर खरीदने वाले लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने समाज सेवी अन्ना हजारे से मुलाकात की. ये लोग आम्रपाली बिल्डर के रवैये से परेशान हैं. अन्ना के गांव रालेगढ़ सिद्धी पहुंचकर घर खरीदने वालों ने कहा कि वो बिल्डर के ऑफिस के बाहर पिछले दो दिनों से अनशन पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन या सरकार से उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है.
खरीदारों ने अन्ना को बताया कि साल 2008 और 2009 में दिल्ली-एनसीआर में करीब 2.5 लाख खरीदारों ने कई बड़े-बड़े बिल्डरों को अपनी जमा पूंजी देकर फ्लैट खरीदे थे. लेकिन 9-10 सालों बाद भी किसी एक खरीददार को फ्लैट की पजेशन नहीं मिली है.
देखिए वीडियो-
खरीदारों से अन्ना हजारे ने सवाल किया है आप कोर्ट में नहीं गए? इस पर खरीददारों ने कहा कि उनका ये मामला कोर्ट में पहले से ही चल रहा है.
बता दें कि इससे पहले जेपी इंफ्राटेक कंपनी को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने दिवालिया घोषित करनी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आईडीबीआई बैंक की तरफ से कर्ज में डूबे जेपी इंफ्राटेक के खिलाफ इंसोल्वेंसी पिटीशन स्वीकार कर ली गई है.
ऐसी सूचना मिलते ही खरीदारों में हड़कंप मच गया, नाराज लोगों ने बिल्डर के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किए, ऐसे में दूसरे बिल्डर्स से घर खरीदने वाले भी दुविधा में हैं.
ये भी पढ़ें: नोएडा: नाराज खरीदारों का जेपी ग्रुप के खिलाफ प्रदर्शन
[ क्या आप अपनी मातृभाषा से प्यार करते हैं? इस स्वतंत्रता दिवस पर द क्विंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्यों और किस तरह प्यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)