advertisement
पंजाब पुलिस ने आखिरकार भगोड़े अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को गिरफ्तार कर लिया. वो 18 मार्च से फरार था और लगातार हुलिया बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था. लेकिन 35 दिन बाद, रविवार 23 अप्रैल को पुलिस ने उसे गिरफ्तार ही कर लिया. अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने प्रदेश की जनता को शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया है.
सीएम मान ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस की सराहना की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं, AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब सरकार और पुलिस की प्रशंसा की है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "पंजाब के अमन चैन और सुरक्षा के लिए हम वचनबध है. इसके लिए कठोर निर्णय लेने को भी हम तैयार हैं."
केजरीवाल ने आगे लिखा, "CM भगवंत मान साहिब ने इस मिशन को परिपक्वता और साहस से पूरा किया. बिना किसी का खून बहाये और गोली चलाये पंजाब पुलिस ने कामयाबी हासिल की. इस दौरान शांति बनाये रखने और पंजाब सरकार का साथ देने के लिए जनता का बहुत-बहुत शुक्रिया."
इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि AAP सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, "मैं शांति के लिए एक साथ खड़े होने के लिए पंजाब के तीन करोड़ लोगों का शुक्रगुजार हूं. हमने ऐसी कोई घटना नहीं देखी, जिससे यहां की शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचे."
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कुछ लोग लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब करने की कोशिश कर रहे थे, हमने उनके खिलाफ एक्शन लिया है. उन्होंने कहा कि हम चाहते तो उस दिन भी पकड़ सकते थे, लेकिन नहीं चाहते थे कि कोई खून-खराबा या गोलीबारी हो.
भगवंत मान ने आगे कहा कि इससे पहले अजनाला में पुलिस थाने के सामने पालकी साहब जिसमें गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी रहती है, कुछ लोग लेकर आ गए थे और उसे ढाल बनाकर थाने के अंदर चले गए थे. उस दिन भी मैंने DGP को निर्देश दिए थे कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन गुरु ग्रंथ साहिब की मर्यादा और उनके सम्मान में कोई आंच नहीं आनी चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एजेंडा पॉलिटिक्स नहीं करते हैं. पंजाब के लोगों ने काले दिन देखे हैं, अब वैसी स्थिति नहीं होगी. अब पंजाब देश का नेतृत्व करेगा.
मान ने कहा कि पुलिस ने उन्हें आज की संभावित गिरफ्तारी के बारे में कल (शनिवार) को ही बता दिया था. ऐसे में मैं पूरी रात सो नहीं पाया और लगातार ऑपरेशन के बारे में अधिकारियों से हर 15 मिनट पर जानकारी ले रहा था.
सीएम भगवंत ने कहा कि जो लोग देश की अमन शांति या कानून को तोड़ने की कोशिश करेंगे उन पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी. हम किसी बेकसूर को तंग नहीं करेंगे. इस बीच, अमृतपाल को असम के डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)