Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमृतसर निरंकारी भवन बम ब्लास्ट: हमलावरों की तस्वीर सामने आई

अमृतसर निरंकारी भवन बम ब्लास्ट: हमलावरों की तस्वीर सामने आई

पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन में धमाका हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अमृतसर के निरंकारी भवन में धमाका, तीन लोगों की मौत
i
अमृतसर के निरंकारी भवन में धमाका, तीन लोगों की मौत
(फोटो: PTI)

advertisement

अमृतसर के निरंकारी भवन में धमाका

पंजाब के अमृतसर में रविवार को बड़ा धमाका हो गया. ये धमाका अमृतसर से 14 किमी दूर अदलीवाल गांव के निरंकारी भवन में धमाका हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 10-15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइक पर सवार दो लड़के निरंकारी भवन में बम फेंककर फरार हो गए. हमले के समय वहां निरंकारी पंथ का धार्मिक समागम चल रहा था. उस वक्त वहां करीब 200 श्रद्धालु मौजूद थे. वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अमृतसर हादसे की जांच जारी, हमलावरों को नहीं छोड़ा जाएगा: पंजाब सीएम

सीसीटीवी फुटेज में सामने आई हमलावरों की तस्वीर

सीसीटीवी फुटेज में हमलवारों की तस्वीर सामने आई है. एक हमलावर ने जिंस पहन रखी और दूसरे ने कुर्ता पायजामा. दोनों ने अपने चेहरों को कपड़ से कवर कर रखा था.

‘आतंक की शक्तियों' को शांति भंग नहीं करने देंगे: अमरिंदर

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अमृतसर में ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, वह ‘‘आतंक की शक्तियों'' को राज्य में कड़ी मेहनत से हासिल की गई शांति को भंग नहीं करने देंगे. मुख्यमंत्री ने लोगों से ‘‘दहशत में नहीं आने और शांत रहने'' की अपील की.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अमृतसर बम विस्फोट के मद्देनजर पंजाब के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप घबराएं नहीं और संयम बनाए रखें.''

पंजाब के DGP सुरेश अरोड़ा ने अस्पताल में घायल से मुलाकात की

(फोटो: ANI)

NIA करेगी हादसे की जांच

अमृतसर में हुए इस धमाके की जांच की जिम्मेगदारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है. एनआईए के तीन सदस्य घटनास्‍थल पर पहुंच गए हैं. आईजी मुकेश सिंह की अगुवाई में टीम जांच करेगी.

अमृतसर ग्रेनेड हमला आतंकी हरकत लगता है: पंजाब पुलिस

पंजाब पुलिस ने कहा कि अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में एक धार्मिक समागम में हुआ हमला ‘आतंकी हरकत' लगता है. पंजाब पुलिस के महानिदेशक सुरेश अरोड़ा ने पीटीआई से कहा, ‘‘घटना में आतंक का एक पहलू दिख रहा है क्योंकि ये एक ग्रुप के खिलाफ है, न कि किसी एक व्यक्ति के. लोगों के ग्रुप पर ग्रेनेड फेंकने का कोई कारण नहीं है, इसलिए हम इसे एक आतंकी हरकत के तौर पर लेंगे.”

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब सीएम से की बात

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से बात की और अमृतसर में हुए ग्रेनेड हमले के बाद की स्थित का जायजा लिया. राजनाथ ने इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धमाके में मरने वालों के लिए सीएम अमरिंदर ने किया मुआवजे का ऐलान

इस बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना के बाद इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने ब्लास्ट में घायल लोगों के लिए सरकारी खर्च पर इलाज का भी ऐलान किया

ग्रेनेड से हुआ हमला

आईजी (बॉर्डर)सुरेंदर पाल सिंह ने बताया कि हमले के लिए ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया है. बाइक सवार लड़कों ने निरंकारी भवन के मुख्य गेट पर बम फेंका और तेजी से फरार हो गए. इस हमले के बाद पूरे अमृतसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर जगह पुलिस तलाशी अभियान चला रही है.

पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश: कांग्रेस

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने धमाके पर दुख जताया है. धमाके में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए जाखड़ ने संवेदनाएं प्रकट की हैं. सुनील जाखड़ के मुताबिक ये पंजाब की शांति को भंग करने की कोशिश है. उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों से अपील की है कि वो अलर्ट रहें और राज्य में शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश करें.

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

अमृतसर के निरंकारी भवन में हुए इस धमाके में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को पास के ही अस्पताल में पहुंचाया गया है.

आतंकी जाकिर मूसा पर धमाके का शक

अभी इस मामले के पीछे कौन है इसके बारे में पता नहीं लग पाया है लेकिन पिछले दिनों सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले की घटना को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद राज्य हाई अलर्ट पर था. खुफिया ब्यूरो को ये जानकारी मिली थी कि कश्मीर में ऑपरेट करने वाला आतंकी जाकिर मूसा फिरोजपुर आया था. खुफिया ब्यूरो के पास यह भी इनपुट है कि जाकिर मुसा ग्रुप के 7 आतंकी फिरोजपुर आए थे. इन आतंकियों को अमृतसर में भी देखा गया था.

इसके बाद ही गुरदासपुर, पठानकोट और आसपास के इलाके में हाई अलर्ट कर दिया गया. गुरदासपुर में मूसा और उसके साथी आतंकियों के पोस्टर दिवारों पर लगाए गए थे. साथ ही 4 दिन पहले पठानकोट में संदिग्ध आतंकी इनोवा कार छीनकर भागे थे. संदिग्धों की सीसीटीवी तस्वीरें पुलिस पूरे पंजाब में जारी कर चुकी है.

पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित

इस घटना के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है. साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. दिल्ली के निरंकारी भवन की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

अमृतसर के राजासांसी गांव में है ये निरंकारी डेरा

अमृतसर के राजासांसी गांव में ये धमाका हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये इलाका शहर से बाहर है और निरंकारी भवन के मेन गेट से ही बाइक सवार लड़कों ने बम फेंका.

Published: 18 Nov 2018,12:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT