Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमृतसर रेल हादसा | सुखबीर बादल ने लगाया ‘नरसंहार’ का आरोप

अमृतसर रेल हादसा | सुखबीर बादल ने लगाया ‘नरसंहार’ का आरोप

लोगों ने प्रशासन पर मदद न करने का आरोप लगाया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

ढाई मिनट के गैप में गुजरी थीं दो ट्रेनें

अमृतसर में जहां रावण दहन के दौरान हादसे में 60 से अधिक लोग मारे गए थे वहां से एक के बाद एक ढाई मिनट के अंतराल पर दो ट्रेनें गुजरी थीं. उत्तरी रेलव के सीपीआरओ ने द क्विंट को यह जानकारी दी है.

सुखबीर बादल ने आयोजकों को बताया बड़ा दोषी

पंजाब में शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने घटना स्थल का जायजा लिया. सुखबीर ने इस हादसे को नरसंहार बताया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

अमरिंदर सिंह कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

अमरिंदर सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों और दूसरे लोगों का गुस्सा साफ तौर पर सामने आया. 12 घंटे बाद अमृतसर पहुंचने पर उठाए गए सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि इससे सुरक्षा एजेंसियों की दिक्कतें और बढ़तीं. साथ ही वे इजरायल जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर थे और उन्होंने घटना के बारे में जानकारी लगने पर अपना दौरा रद्द कर दिया.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि ‘घटना की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी. इसकी रिपोर्ट 4 हफ्तों में देनी होगी. केंद्र सरकार और राज्य सरकार अलग-अलग इंक्वायरी करेंगी.’ अमरिंदर सिंह के मुताबिक घटना में अभी तक 59 लोग मारे जा चुके हैं.

दशहरा की परमीशन, ट्रेन की आवाजाही जैसे सवालों पर कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि इन सब सवालों के जवाब जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे.

अमृतसर: दशहरा देखने गए लोगों पर चढ़ी ट्रेन

आज पंजाब में राजकीय शोक घोषित, CM अमरिंदर सिंह पहुंचे अमृतसर

सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर (0183-2223171, 0183-2564485)

रेलवे DRM ने नकारी रेल विभाग या ड्राइवर की गलती, मारे गए लोगों की संख्या 60 पार

मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी पर लग रहे आरोपों पर दिया बयान

प्रशासन की गलती से पूरा परिवार ही बिखर गया: पीड़ित

चारों तरफ पसरा मातम

ग्राउंड जीरो पर क्विंट: रेलवे के खिलाफ है लोगों का गुस्सा

क्विंट की रिपोर्टर ऐश्वर्या अय्यर को स्थानीय लोगों ने बताया कि दशहरा का आयोजन अवैध जगह पर हो रहा था. फिलहाल लोगों का गुस्सा रेलवे के खिलाफ बढ़ रहा है. एक स्थानीय रेसिडेंट के मुताबिक ट्रैक से 2 ट्रेन निकलीं थी. पहली ट्रेन की स्पीड काफी धीमी थी. जिससे लोग आराम से पटरी से अलग हो गए. लेकिन जो DMU ट्रेन आई, उसकी स्पीड काफी तेज थी. देखिए पूरी रिपोर्ट:

कैप्टन अमरिंदर सिंह पहुंचे अमृतसर

कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के अधिकारियों से बचाव और राहत कामों को लेकर मीटिंग की.

अमरिंदर सिंह ने किया हॉस्पिटल का दौरा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रेलवे की गलती नहीं: रेलवे DRM

फिरोजपुर DRM विवेक कुमार का कहना है कि ‘आयोजन की जानकारी रेलवे को नहीं दी गई थी. घटना के लिए रेलवे की जिम्मेदारी नहीं बनती. ड्राइवर ने लोगों को देखकर ब्रेक भी लगाने की कोशिश की थी.ट्रेन की स्पीड भी 91 किलोमीटर से 68 किलोमीटर तक आ गई थी. ड्राइवर को फिलहाल सुरक्षा में रखा गया है.’

ट्रेन ने नहीं दिया हॉर्न: सिद्धू

इस बात को समझना जरूरी है कि यह एक दुर्घटना है. यहां लापरवाही जरूर हुई है, लेकिन यह जानबूझकर नहीं की गई. सेकंडों में घटना हो गई. ट्रेन ने हॉर्न भी नहीं दिया.
नवजोत सिंह सिद्धू

अपनी पत्नी पर लग रहे संवेदनहीनता के आरोपों पर सिद्धू ने कहा कि उनका नाम जबरदस्ती राजनीतिक कारणों से घसीटा जा रहा है.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पहुंचे घटनास्थल

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने चौड़ा बाजार इलाके में पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया.

नवजोत सिंह सिद्धू हॉस्पिटल पहुंचे

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू घायलों से मिलने शहर के गुरू नानक देव हॉस्पिटल पहुंचे.

इससे पहले लोगों ने उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पर संवेदनहीनता के आरोप लगाए थे. लोगों का कहना था कि सिद्धू कार्यक्रम में गेस्ट थीं और हादसा होने पर तुरंत निकल गई. बाद में सिद्धू ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनके जाने के 15 मिनट के बाद उन्हें घटना की जानकारी मिली.

प्रशासन पर फूटा लोगों का गुस्सा

चश्मदीदों ने इस हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि ट्रेन एकदम से आ गई और एक बार भी होर्न तक नहीं दिया गया. साथ ही आम क्या रेलवे विभाग को इस बारे में जानकारी नहीं थी कि वहां पर रावण दहन का कार्यक्रम हो रहा है. दशहरा कमेटी भी सवालों के घेरे में है कि क्या उन्होंने रेलवे को इस कार्यक्रम के आयोजन से पहले कोई जानकारी दी? जानकारी के मुताबिक पिछले कई सालों से इसी जगह पर हर साल दशहरा पर रावण दहन होता है.

दिल दहला देने वाला हादसा: PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा, 'अमृतसर रेल हादसे की वजह से बेहद दुखी हूं. ये दिल दहला देने वाली घटना है. जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया मेरी संवेदना उनके साथ है. मैं घायल लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करूंगा. अधिकारियों से बात की है और लोगों तक तुरंत राहत पहुंचाने के लिए कहा है.'

हादसे से आहत हूं: राहुल गांधी

केंद्र सरकार पंजाब की पूरी मदद करेगी

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने पंजाब के गृह सचिव और डीजीपी से बात कर हादसे की पूरी जानकारी ली है. दोनों जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं. केंद्र राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार की हर मदद करने के लिए तैयार है.'

हादसे से सदमे में हूं: राष्ट्रपति

अमृतसर: रावण दहन देख रहे लोगों को चीरती हुई निकल गई ट्रेन

शुक्रवार शाम को अमृतसर में जोड़ा फाटक के पास भयानकर रेल हादसा हुआ है. दशहरा देखने जुटे लोगों की भीड़ के ऊपर से एक तेज रफ्तार ट्रेन गुजर गई. हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल हैं.

पठानकोट से अमृतसर आ रही DMU जालंधर-अमृतसर एक्सप्रेस चौड़ा बाजार फाटक के पास दशहरा देखने जुटी भीड़ के ऊपर से गुजर गई.

हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है. स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ रेलवे भी बचाव राहत कार्य में जुटा हुआ है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. शनिवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी भी घटनास्थल पर पहुंचेंगे.

चश्मदीदों के मुताबिक इस तरह हुआ हादसा....

बताया जा रहा है कि ये हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन की पटरी के पास रावण का पुतला जलाया जा रहा था जिसे देखने के लिए ट्रैक पर लोग खड़े थे. एक तरफ रावण जल रहा था और दूसरी तरफ से राम की सवारी आ रही थी. ऐसे में जैसे ही रावण दहन हुआ तो लोग ट्रैक की तरफ पीछे हटने लगे और ट्रैक तक आ गए. पटाखों के बीच लोगों को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया.

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जबकि भीड़भाड़ वाले इलाके को देखते हुए इसकी रफ्तार कम होनी चाहिए. साथ ही ट्रेन ने हॉर्न भी नहीं दिया. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Oct 2018,08:23 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT