Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AN-32 विमान हादसाः नेताओं ने वायु योद्धाओं की शहादत को किया सलाम

AN-32 विमान हादसाः नेताओं ने वायु योद्धाओं की शहादत को किया सलाम

विमान हादसे में सभी 13 लोगों की मौत की खबर आते ही तमाम नेताओं ने जताया दुख

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
विमान हादसे में सभी 13 लोगों की मौत की खबर आते ही तमाम नेताओं ने जताया दुख
i
विमान हादसे में सभी 13 लोगों की मौत की खबर आते ही तमाम नेताओं ने जताया दुख
(फोटो: Altered by Erum Gour/The Quint)

advertisement

अरुणाचल प्रदेश में 3 जून को क्रैश हुए वायु सेना के विमान एएन-32 में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई है. भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को बताया कि एएन-32 विमान हादसे में कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा है. साथ ही वायुसेना ने विमान का ब्लैक बॉक्स मिलने की भी बात कही है.

विमान हादसे में सभी 13 लोगों की मौत की खबर आते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्य के मुख्यमंत्रियों समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, "10 दिनों तक भारत प्रार्थना करता रहा कि लापता वायुसेना AN-32 विमान में सवार हमारे 13 वायु-योद्धा सुरक्षित रहें. अफसोस, अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि विमान हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई. इन 13 बहादुर लोगों के परिवारवालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है."

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘AN-32 विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले वायुसेना के योद्धाओं को सलाम करता हूं और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ये बहुत ही दुखद है. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. देश इन जवानों का हमेशा ऋणी रहेगा. शत् शत् नमन.’’

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "हमारे वायु योद्धाओं की खबर से गहरा दुख हुआ. इस हादसे में ओडिशा के बहादुर फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुनीत मोहंती ने भी अपनी जान गंवा दी. शोक में डूबे सभी परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा, "इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले वायु-योद्धाओं के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना. मैं हर एक बहादुर वायु योद्धा को सलाम करता हूं और वादा करता हूं कि देश उनकी सेवा के लिए हमेशा उनका आभारी रहेगा."

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "विमान हादसे में जान गंवाने वाले बहादुर वायु योद्धाओं को हार्दिक श्रद्धांजलि. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस सबसे कठिन समय में शक्ति दें."

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "AN32 में सवार सभी 13 वायु-वीरों की विमान हादसे में मौत की खबर सुनकर मन व्यथित है. उनकी शहादत को आज समूचा देश अश्रुपूर्ण नमन और सलाम कर रहा है. मैं ईश्वर से सभी जाबांजों के परिवार जनों को हौसला प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. इस दुःख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT