advertisement
भारत की 'सिलिकॉन वैली' आपसे पूछा जाए तो जहन में किस शहर का नाम आता है? बेंगलुरु? लेकिन महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को ये नाम बड़ा ‘wannabe’ और रटा रटाया सा लगता है. इस नाम में उन्हें 'ओरिजिनल' की कमी भी दिखती है. ऐसा हो भी क्यों ना, जब सिलिकॉन वैली अमेरिका में है ही तो हम 'कॉपी-पेस्ट' के चक्कर में क्यों पड़ें?
ऐसे में आनंद महिंद्रा ने बेंगलुरु के नए हाईटेक नाम के लिए सोशल मीडिया फैंस में कंपीटिशन कराया. सुझाव मांगे गए, सैंकड़ों लोगों ने सुझाव दिए. अब इन नामों में से चुनना है एक नाम. जिसके लिए आनंद महिंद्रा ने जज के तौर पर इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणी की मदद ली है.
देश के बड़े कारोबारी ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर सक्रिय दिखते हैं. महिंद्रा, सोशल मीडिया पर कुछ अनूठे किस्से ढूंढते दिखते हैं और उनकी मदद के लिए आगे भी आते हैं चाहे 'इडली वाली दादी अम्मा' का बिजनेस बढ़ाना हो या स्कूटर पर मां को पूरा देश दिखाने निकले शख्स को कार गिफ्ट करना हो, महिंद्रा के ऐसे दर्जनों उदाहरण हैं.
अब ये बेंगलुरु के 'हाइटेक' नाम की बात करें तो उन्हें इस कंपीटिशन का खयाल तब आया, जब वो बेंगुलरु और सैन फ्रैंसिस्को के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट की खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. सैन फ्रैंसिस्को में सिलिकॉन वैली है जहां पर दुनियाभर की बड़ी कंपनियों के हेडक्वॉर्टर हैं.
इसी खबर को शेयर करते हुए वो ट्विटर पर लिखते हैं-
इसके बाद उन्होंने नाम के लिए एक कंपीटिशन कराया. जवाब में सैंकड़ों एंट्री आईं.
अब इतनी एंट्री आने के बाद से आनंद महिंद्रा को 'पार्टनर' तो चाहिए था. उन्होंने ट्वीट किया-
अब अगले कुछ दिनों में आनंद महिंद्रा और नंदन निलेकणी नए नाम की घोषणा कर सकते हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)