advertisement
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा एक बार फिर नेक काम करने में जुटे एक शख्स की मदद के लिए आगे आए हैं. आनंद महिंद्रा ने इस बार एक ऐसे इंसान की मदद करने की इच्छा जताई है, जो अपने 20 साल पुराने स्कूटर पर अपनी मां को पूरा देश दिखाने निकल पड़े हैं.
आनंद महिंद्रा ने उस शख्स को महिंद्रा KUV 100 NXT कार गिफ्ट करने की इच्छा जताई है. महिंद्रा ने उस शख्स के वीडियो को री-ट्वीट करते हुए कहा है कि ये केवल एक मां के लिए ही प्यार नहीं है, बल्कि देश के लिए भी प्यार है. महिंद्रा चाहते हैं कि वो शख्स अगली बार अपनी मां को कार से यात्रा करवाए.
पूरा मामला कुछ इस तरह है. कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले डी. कृष्ण कुमार अपनी 70 साल की मां को पूरे देश की यात्रा करवाने स्कूटर से ही निकल पड़े हैं. इस यात्रा को उन्होंने 'मातृसेवा संकल्प यात्रा' नाम दिया है.
अपने पुराने स्कूटर के बारे में डी. कृष्ण कुमार कहते हैं कि ये उनके पिता ने उन्हें 20 साल पहले दिया था. उनका कहना है:
ट्वीट के मुताबिक, डी. कृष्ण कुमार अपनी मां की इच्छा पूरी करने की खातिर बैंक की नौकरी छोड़ चुके हैं.
ये पहला मामला नहीं है, जब महिंद्रा किसी की मदद के लिए सामने आए हों, हाल ही में महिंद्रा 'इडली वाली दादी अम्मा' को सोशल मीडिया पर ढूंढते नजर आए थे. उन्होंने अम्मा की इडली बिजनेस में निवेश करने की इच्छा जताई थी.
यही नहीं. इससे पहले मई 2017 में उन्होंने एक ऑटोवाले को महिंद्रा स्कॉर्पियो गिफ्ट किया था. दिसंबर 2017 में बोलेरो पर फूड आउटलेट चलाने वाली महिला को एक नई बोलेरो गिफ्ट की थी.
यह भी पढ़ें: बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा इडली बनाने वाली इस बुजुर्ग को ढूंढ रहे हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)