Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘जूतों के डॉक्‍टर’ के बाद अब ‘वन मैन बैंड’ पर रीझे आनंद महिंद्रा

‘जूतों के डॉक्‍टर’ के बाद अब ‘वन मैन बैंड’ पर रीझे आनंद महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा फिलहाल नए-नए टैलेंट को ढूंढने के लिए सुर्खियों में हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
‘जूतों के डॉक्‍टर’ के बाद अब ‘वन मैन बैंड’ पर रीझे आनंद महिंद्रा
i
‘जूतों के डॉक्‍टर’ के बाद अब ‘वन मैन बैंड’ पर रीझे आनंद महिंद्रा
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)

advertisement

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा फिलहाल नए-नए टैलेंट को ढूंढने के लिए सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा ने हाल ही में 'जूतों का अस्पताल' नाम से अपनी छोटी-सी दुकान चलाने वाले नरसीराम की दुनिया ही बदल दी थी. और अब आनंद महिंद्रा को 'वन मैन बैंड' पसंद आ गया है.

यहां देखिए 'वन मैन बैंड' का वीडियो

वीडियो में दिखने वाला ये शख्स अकेले ही गिटार, ड्रम और माउथ ऑर्गन एक साथ बजाता है और सिर्फ बजाना ही बड़ी बात नहीं धुन भी शानदार निकालता है. इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वाट्सअप के जरिए ये आनंद महिंद्रा के पास भी पहुंचा. अब महिंद्रा ट्विटर पर इस शख्स का नाम और पता ढूंढ रहे हैं और इनोवेशन अवॉर्ड देना चाहते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई आम लोगों को खास बना चुके हैं आनंद महिंद्रा

पिछले 1 साल में आनंद महिंद्रा ने 3 ऐसे आम लेकिन ‘अलग’ लोगों की मदद की(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)

ये कोई पहला किस्सा नहीं है, पिछले 1 साल में उन्होंने 3 ऐसे आम, लेकिन 'अलग' लोगों की मदद की है, जिन्‍हें मेनस्ट्रीम मीडिया में कवरेज भी मिली और उनकी जिंदगियां भी बदली है. इस साल अप्रैल में आनंद ने एक ट्वीट पर बताया कि उन्हें एक तस्वीर वॉट्सऐप पर मिली है, जिसमें 'जख्मी जूतों के हस्पताल' का बोर्ड लगाकर एक शख्स मोची का काम करता है.

आनंद हरियाणा के नरसीराम मोची के आइडिया पर फिदा हो गए. साथ ही उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) को इस मोची से मार्केटिंग सीखने की सलाह दे डाली.

इस साल अप्रैल में आनंद ने एक ट्वीट पर बताया कि उन्हें एक तस्वीर वॉट्सऐप पर मिली है(फोटो: ट्विटर)
1 महीने के भीतर ही उनकी टीम ने नरसीराम से संपर्क किया और उनके लिए चलती-फिरती दुकान को डिजाइन करने की तैयारी शुरू हो गई. आनंद महिंद्र ने नरसीराम की दिनचर्या और उनकी दुकान की कई तस्वीरें साझा की हैं.

इससे पहले मई 2017 में उन्होंने एक ऑटोवाले को महिंद्रा स्कॉर्पियो गिफ्ट किया था. और दिसंबर 2017 में बोलेरो पर फूड आउटलेट चलाने वाली महिला को एक नई बोलेरो को गिफ्ट की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT