advertisement
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि कश्मीर में फिलहाल हालात स्थिर और अच्छे नहीं हैं और उनमें बदलाव की जरूरत है. मर्केल ने यह बात 1 नवंबर को भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विमर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता के बाद पत्रकारों से कही. हालांकि, न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों ने हवाले से बताया है कि आईजीसी में कश्मीर के हालात को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई.
बैठक के बाद मीडिया के लिए बयान जारी किया गया. इसमें पीएम मोदी ने कहा कि ‘‘हमने 2022 तक ‘नया भारत’ बनाने का संकल्प लिया है और इसमें जर्मनी जैसी प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता और आर्थिक शक्तियां बेहद उपयोगी होंगी.’’इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद और चरमपंथ से निपटने के लिए हमने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है.’’उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार में तेजी लाने के लिए भारत और जर्मनी लगातार सहयोग करते रहेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने ई-मोबिलिटी, स्मार्ट शहर, नदियों की सफाई और पर्यावरण संरक्षण पर सहयोग की संभावनाएं तलाशने का फैसला किया है.’’
वहीं, चांसलर मर्केल ने कहा कि जर्मनी और भारत के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर इस बात का सबूत हैं कि नई और उन्नत प्रौद्योगिकी की दिशा में रिश्ते आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 5जी और कृत्रिम मेधा के क्षेत्र एक चुनौती हैं, इन पर साथ काम करना अहम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)