Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनिल अंबानी ने कहा-सिस्टम ने मुझे फेल किया, सारा कर्ज चुका दूंगा

अनिल अंबानी ने कहा-सिस्टम ने मुझे फेल किया, सारा कर्ज चुका दूंगा

अंबानी ने कहा कि एसेट मॉनेटाइजेशन प्लान के जरिए आने वाले समय में वह बाकी कर्ज भी चुका देंगे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अनिल अंबानी
i
अनिल अंबानी
(फोटो: Reuters)

advertisement

कर्ज में डूबे रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने मंगलवार को कहा कि उनके ग्रुप ने बीते 14 महीने के दौरान लगभग 35 हजार करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है. उन्होंने कहा कि एसेट मॉनेटाइजेशन प्लान के जरिए आने वाले समय में वह बाकी कर्ज भी चुका देंगे. अंबानी ने एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान मीडिया से यह बातें कहीं.

बता दें, अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस ग्रुप पर कर्जदाताओं का लगभग 1 लाख करोड़ रुपये बकाया है.

कर्ज चुकाने को नहीं ली किसी वित्तीय संस्थान की मदद

अंबानी ने मीडिया से कहा कि चुनौतीपूर्ण हालातों और फाइनेंसर्स से कोई वित्तीय मदद नहीं मिलने के बावजूद उनके ग्रुप ने एक अप्रैल, 2018 से लेकर 31 मई, 2019 के बीच अपने ऊपर बकाया कर्ज में 24,800 करोड़ रुपये मूलधन और 10,600 करोड़ रुपये ब्याज का भुगतान किया है. यह 35,000 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान रिलायंस कैपिटल, रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और इनसे संबंधित कंपनियों से जुड़ा है.

यहां सुनिए- अनिल अंबानी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पिछले कुछ हफ्तों के दौरान गैरवाजिब अफवाहों, अटकलों और रिलायंस समूह की सभी कंपनियों के शेयर में गिरावट के चलते हमारे सभी शेयर होल्डर्स को काफी नुकसान हुआ है.
अनिल अंबानी

अंबानी ने इंवेस्टर्स को भरोसा दिलाया है कि उनका ग्रुप भविष्य में सभी कर्ज देनदारियों का समय से भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए उनके पास एसेट मॉनेटिजाइशेन का प्लान है जिसे वह कई स्तर पर लागू भी कर चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुश्किलें बढ़ने के लिए रेगुलेटरी अथॉरिटीज और अदालतों को ठहराया जिम्मेदार

अंबानी ने ग्रुप की कुछ समस्याओं के लिए रेगुलेटरी अथॉरिटीज और अदालतों को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में फैसला आने में देरी की वजह से ग्रुप को 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया नहीं मिल पाया. अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस पावर और उससे संबद्ध कंपनियों का यह बकाया पांच से 10 साल तक पुराना है. इस पर अंतिम फैसला आने में एक के बाद एक कारणों से देरी हुई.

उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल सिस्टम ने ग्रुप के प्रति पूरी तरह उदासीनता बरती और कहीं से भी कोई समर्थन नहीं मिला, जिसका परिणाम यह हुआ कि इसने कर्जदाताओं और अन्य शेयरहोल्डर्स के हितों का नुकसान हुआ.

अंबानी ने यकीन दिलाते हुए कहा कि ग्रुप को बदलने की कोशिशें शुरू हो चुकी है जिसमें पूंजी को हल्का रखने, कम से कम लोन लेने और शेयर पर ऊंचा रिटर्न देने की प्रतिबद्धता है जो सभी शेयरहोल्डर्स की वैल्यू को बढ़ाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jun 2019,04:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT