Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनिल अंबानी की धमकी, कांग्रेस रफाल पर चुप हो जाए, वरना मुकदमा झेले

अनिल अंबानी की धमकी, कांग्रेस रफाल पर चुप हो जाए, वरना मुकदमा झेले

रफाल पर कांग्रेस के अगले कदम का इंतजार

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कांग्रेस का रफाल सौदे में बड़े घोटाले का आरोप
i
कांग्रेस का रफाल सौदे में बड़े घोटाले का आरोप
(फोटो: क्विंट)

advertisement

अनिल अंबानी की कांग्रेस को चेतावनी रफाल पर आरोप लगाना बंद करे

अनिल अंबानी अब गुस्से में हैं. राहुल गांधी को दो चिट्ठी लिखने के बाद भी कांग्रेस ने रफाल पर उनके और कंपनी के खिलाफ आरोप लगाने बंद नहीं किए हैं इसलिए अब अनिल अंबानी ने चेतावनी दी है कि उन सभी कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा ठोकेंगे.

कांग्रेस प्रवक्ताओं को भेजे गए मुकदमे के ( Cease & Desist) नोटिस में चेतावनी दी गई है कि अनिल अंबानी और उनकी कंपनी पर रफाल वाले आरोप लगाना बंद करें वरना कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें.

अनिल अंबानी ने राहुल गांधी को दो चिट्ठी लिखकर समझाने की कोशिश की थी कि उनकी कंपनी को रफाल डील में ठेके मिलने पर कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संसद के अंदर और संसद के बाहर रफाल डील में अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन नोटिस राहुल गांधी को नहीं बल्कि कांग्रेस की रफाल टास्कफोर्स के प्रवक्ताओं को भेजा गया है. इसके मुताबिक रफाल डील पर रिलायंस डिफेंस के खिलाफ मनगढंत आरोप लगाना बंद करें.

राहुल को लेटर, प्रवक्ताओं को नोटिस

नोटिस में अनिल अंबानी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, संजय निरुपम, अभिषेक मनु सिंघवी, सुनील जाखड़ और दूसरे नेता मेरे खिलाफ मनगढ़ंत और झूठे आरोप लगा रहे हैं.

रिलायंस डिफेंस ने फैसला किया है कि रफाल मुद्दे पर कंपनी पर आरोप लगाने वाले हर नेता के खिलाफ अदालत में केस ठोकेगा.

शेरगिल को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि हालांकि नेताओं को बोलने की और देश से जुड़े अहम मामले उठाने की आजादी है पर उनके बयान जिम्मेदारी वाले और तथ्यों पर आधारित होने चाहिए. जयवीर शेरगिल ने इस पर कहा है कि इस तरह के नोटिस उन्हें डरा नहीं सकते. मैं कांग्रेस का सिपाही हूं और ऐसे नोटिसों से डरता नहीं. टैक्स पेयर्स को ये जानने का हक है कि भारत ने रफाल सौदे के लिए एक्सट्रा 42 हजार करोड़ रुपए क्यों दिए.

कांग्रेस की रफाल टास्कफोर्स

इंडिया टुडे के मुताबिक कांग्रेस ने रफाल सौदे पर बीजेपी को घेरने के लिए 6 सदस्यों की एक टीम बनाई है. वरिष्ठ कांग्रेस जयपाल रेड्डी को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा इसमें रणदीप सिंह सुरजेवाला, शक्ति सिंह गोहिल, अर्जुन मोडवाडिया, पवन खेरा, प्रियंका चतुर्वेदी और जयवीर शेरगिल शामिल हैं.

इसके अलावा रिलायंस डिफेंस ने नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, चव्हाण और अन्य के खिलाफ मानहानि का नोटिस भी भेजा है.

कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने भी माना है कि उन्हें भी अनिल अंबानी की तरफ से चेतावनी नोटिस भेजा है. लेकिन जाखड़ ने कटाक्ष किया कि मैं आपके बेहतर एयरोप्लेन बना सकता हूं. व्यंग्य करते हुए उन्होंने कागज का प्लेन बनाकर भी दिखाया है.

अंबानी ने नोटिस में कहा है कि ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस उनके कॉरपोरेट विरोधियों के साथ मिलकर प्रतिष्ठा खत्म करने के लिए दुष्प्रचार अभियान चला रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अनिल अंबानी ने इसके पहले राहुल को दो चिट्ठियां लिखी थीं जिसमें सफाई दी थी कि रिलायंस डिफेंस और रफाल के बीच डील में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.

दूसरे पत्र में अनिल अंबानी ने लिखा कि रफाल विमान रिलायंस डिफेंस या ज्वाइंट वेंचर कंपनी डेसाल्ट रिलायंस नहीं बनाएगी. सभी 36 रफाल विमान पूरी तरह से फ्रांस में बनकर आएंगे और इनमें लगने वाला एक पुर्जा भी उनकी कंपनी नहीं बनाएगी.

लेकिन कांग्रेस रफाल मुद्दे को छोड़ने को तैयार नहीं है. टास्कफोर्स के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 50 कांग्रेस नेताओं से देश के अलग अलग शहरों में 100 प्रेस कॉन्फेंस करके रफाल पर बीजेपी को घेरने को कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Aug 2018,03:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT