advertisement
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और इन्हें रद्द करने की मांग हो रही है. इसे लेकर प्रदर्शन के 19वें दिन 14 दिसंबर को किसान नेताओं ने भूख हड़ताल भी की. लेकिन अब समाजिक कार्यकर्ता और अपने आंदोलन के लिए मशहूर अन्ना हजारे ने भी केंद्र सरकार को चेतावनी दी है. अन्ना ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार किसानों के मुद्दे को नहीं सुलझाती है तो वो सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगे.
अन्ना हजारे ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लिखी एक चिट्ठी में केंद्र का वादा याद दिलाया है. उन्होंने बताया है कि पिछले साल किसानों को लेकर तमाम मांगों को लेकर वो भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे थे, लेकिन तत्कालीन कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम देवेंद्र फडणवीस के आश्वासन के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. चिट्ठी में कहा गया है कि,
अब आपको बताते हैं कि अन्ना हजारे को केंद्रीय कृषि मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने तब किन चीजों पर लिखित आश्वासन दिया था. इसमें कुछ मुख्य बिंदु इस प्रकार थे-
अन्ना हजारे ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि तब केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा था कि इन तमाम मुद्दों पर विचार करने के लिए एक उच्चाधिकार कमेटी तैयार की जाएगी और ये कमेटी अक्टूबर 2019 तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. 5 फरवरी 2019 को ये आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब तक ये पूरा नहीं हुआ.
किसान प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार वैसे ही चारों तरफ से घिरी है. विपक्षी राज्यों से लेकर विदेशों तक सरकार की अलोचना हो रही है. हालात ये हो चुके हैं कि सरकार अपने पक्ष में किसान संगठनों को जुटाने लगी है. लेकिन इन तमाम कोशिशों के बीच अन्ना की ये चिट्ठी मोदी सरकार के लिए किसी बम की तरह गिरी है. अगर अन्ना भी अनशन पर बैठ गए तो सरकार की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं. बता दें कि अन्ना ने 2011 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से यूपीए सरकार की जड़ें हिला दी थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)