Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेहुल चोकसी को भारत सरकार की हरी झंडी के बाद नागरिकता मिली: एंटीगा

मेहुल चोकसी को भारत सरकार की हरी झंडी के बाद नागरिकता मिली: एंटीगा

एंटीगा सरकार के बयान ने भारत की मुश्किल बढ़ाई

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मेहुल चोकसी अब एंटीगा का नागरिक
i
मेहुल चोकसी अब एंटीगा का नागरिक
(फोटो: क्विंट)

advertisement

भगौड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को नागरिकता देने से पहले भारत सरकार से उसका कैरेक्टर सर्टिफिकेट लिया गया था. एंटीगा सरकार का दावा है कि चोकसी को नागरिकता देने से पहले सभी दस्तावेजी कार्रवाई की गई

एंटीगा सरकार के बयान के मुताबिक तमाम दस्तावेजों की जांच के बाद ही मेहुल चोकसी को नागरिकता मिली है. इसमें भारत की पुलिस की तरफ से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी शामिल है. पुलिस ने एंटीगा सरकार को उसके खिलाफ रिपोर्ट नहीं सौंपी.

एंटीगा सरकार के बयान के मुताबिक

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के मुंबई रीजनल पासपोर्ट ऑफिस की तरफ से पुलिस का सर्टिफिकेट मिला है उसमें मेहुल चिनुभाई चोकसी के बारे में कोई गलत जानकारी नहीं मिली. वरना उन्हें एंटीगा और बरबूडा में आने के लिए वीजा ही नहीं मिलता.

मेहुल चोकसी की अर्जी सिटिजनशिप बाई इन्वेस्टमेंट यूनिट यानी निवेश के जरिए नागरिकता देने वाले विभाग को मई 2017 में मिल गई थी. इसके बाद चोकसी को पिछले साल नवंबर में ही एंटीगा की नागरिकता दे भी दी गई.

इसका मतलब है कि मेहुल चोकसी ने पूरी प्लानिंग के साथ काम किया है. उसने भारत में फ्रॉड उजागर होने से पहले ही अपना पूरा इंतजाम कर लिया था.

मेहुल चोकसी और उसका भतीजा नीरव मोदी दोनो ही भारत में करीब 20 हजार करोड़ रुपए के बैंक घोटाले के आरोपी हैं. और खुलासा होने पर विदेश भाग गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खंगाल डाला पर चोकसी के खिलाफ कुछ नहीं मिला

लंबे चौड़े बयान में एंटीगा ने ये भी कहा है कि नागरिकता देने से पहले चोकसी के बैकग्राउंड की अच्छी तरह पड़ताल की गई जिसमें थर्ड पार्टी के जरिए चेकिंग, इंटरनेट चेक और थॉमसन रॉयटर्स वर्ल्ड चेक शामिल हैं.

इस तमाम चेकिंग के दौरान कभी भी चोकसी के बारे में किसी भी तरह की गलतजानकारी सामने नहीं आई.

हालांकि बयान में बताया गया है कि चोकसी की बैकग्राउंड जांच के दौरान दो बातें जरूर सामने आईं थीं कि सेबी ने उसकी एक कंपनी के बारे में जांच शुरू की थी. पहली 2014 में और दूसरी 2017 में.

हमने जांच की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी मांगी थी और सेबी की तरफ से जारी दस्तावेजों के जरिए हमें बताया गया कि एक मामला बंद हो चुका है. जबकि दूसरे मामले की जांच आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले.
एंटीगा सरकार का बयान

लेकिन मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सफाई दी है कि एंटीगा सरकार ने मेहुल चोकसी के बैकग्राउंड के बारे में उससे कोई जानकारी नहीं मांगी थी और न ही सेबी ने कोई जानकारी दी.

सेबी को एंटीगा की नागरिकता निवेश यूनिट (CIU) की तरफ से कोई अनुरोध नहीं मिला और न ही उन्हें किसी भी तरह की सूचना दी गई.
सेबी का बयान

नागरिकता देने वाली यूनिट ने ये भी दावा किया है कि अगर भारत में चोकसी के खिलाफ वॉरंट होता तो ये सूचना इंटरपोल को देनी चाहिए थी.

नीरव मोदी को कब लाया जाएगी?

इसबीच सरकार ने संसद में जानकारी दी है कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत लाने के लिए ब्रिटिश सरकार को चिट्ठी भेजी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Aug 2018,03:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT