advertisement
पीएनबी को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाकर विदेश भागने वाले मेहुल चोकसी जल्द भारत की गिरफ्त में हो सकता है. बताया जा रहा है कि एंटीगुआ अब चोकसी की नागरिकता खारिज करने की तैयारी में है. खुद वहां के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने ये बयान दिया है. इसके लिए भारत की तरफ से एंटीगुआ सरकार पर पिछले काफी समय से दबाव बनाया जा रहा था.
एंटीगुआ के पीएम गैस्टन ब्राउन ने कहा कि मेहुल चोकसी को सभी कानूनी विकल्प दिए जाने के बाद भारत को सौंप दिया जाएगा. ब्राउन ने कहा कि भारत ने चोकसी को नागरिकता देने से पहले उसके क्रिमिनल रिकॉर्ड हमें नहीं सौंपे थे. इसकी सरकार को कोई भी जानकारी नहीं थी. एक रेडियो चैट शो के दौरान एंटीगुआ के पीएम ने कहा, चोकसी ने नागरिकता लेने के दौरान इस बात का खुलासा नहीं किया था कि उसका कोई क्रिमनल रिकॉर्ड है. इसीलिए उसे नागरिकता दे दी गई. अब उसकी नागरिकता छीन ली जाएगी और उसे भारत वापस भेजा जाएगा.
अगर अब एंटीगुआ सरकार मेहुल चोकसी की नागरिकता खत्म कर देता है, तो भारत सरकार के लिए उसे वापस लाना काफी आसान हो जाएगा. क्योंकि इसके बाद उस पर भारतीय नियमों के तहत कार्रवाई हो सकती है. प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में कोर्ट को बताया था कि चोकसी को एयर एंबुलेंस के जरिए भारत लाया जा सकता है.
एंटीगुआ सरकार ने भारतीय एजेंसियों की उस अपील को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने चोकसी को भारत भेजने की बात कही थी. एंटीगुआ सरकार ने नागरिकता का हवाला देते हुए कहा था कि चोकसी अब उनके देश का नागरिक है और उससे नागरिकता नहीं छीनी जा सकती.
एंटीगुआ के प्रधानमंत्री कार्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ लियोनेल हर्स्ट हर्स्ट ने कहा था, चोकसी ने भारतीय पासपोर्ट जमा करवा दिया है और अब वह भारत का नागरिक नहीं रहा. इसीलिए हम लोग अब उन्हें नागरिकता लेने से नहीं रोक सकते हैं. हम उन्हें स्टेटलेस नहीं कर सकते हैं. यानी चोकसी के पास किसी न किसी देश की नागरिकता तो जरूरी है.
मेहुल चोकसी लगातार अपने खराब स्वास्थ का हवाला दे रहा है. हाल ही में उसकी तरफ से बॉम्बे हाई कोर्ट में दिए एक हलफनामे में कहा गया कि वो देश छोड़कर नहीं गया था बल्कि इलाज कराने के लिए देश से बाहर आया है. चोकसी ने अपने हलफनामे में कहा था,
मेहुल चोकसी का मामला फिलहाल एंटीगुआ कोर्ट में है. इस पर अंतिम फैसला कोर्ट को ही लेना है. अगर चोकसी की नागरिकता रद्द होती है तो उसे भारत को सौंपने का फैसला भी लिया जा सकता है. कोर्ट में भारतीय एजेंसियों की तरफ से भी चोकसी के खिलाफ कई सबूत सौंपे गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)