Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PNB घोटाला| भारत ने मेहुल चोकसी मामले पर नहीं मांगी मदद:एंटीगुआ PM

PNB घोटाला| भारत ने मेहुल चोकसी मामले पर नहीं मांगी मदद:एंटीगुआ PM

PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी एंटीगुआ की नागरिकता ले चुका है. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश के सबसे बड़े बैंक घोटाला  के आरोपी और गीतांजलि ज्वेलर्स के मालिक मेहुल चोकसी
i
देश के सबसे बड़े बैंक घोटाला के आरोपी और गीतांजलि ज्वेलर्स के मालिक मेहुल चोकसी
(फोटो: YouTube screen grab)

advertisement

एंटीगुआ और बाराबुडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने मेहुल चोकसी मामले में भारत को पूरा सहयोग करने की बात कही है. ब्राउन के मुताबिक चोकसी के मामले में अभी तक भारत सरकार ने उनके देश से कोई बात नहीं की है.

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में आरोपी मेहुल चोकसी को एंटीगुआ की नागरिकता मिल चुकी है. बतौर ब्राउन एंटीगुआ की नागरिकता के लिए दिए गए आवेदन के वक्त चोकसी के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं था. लेकिन गलत जानकारी देने की स्थिति में उनके खिलफ एक्शन लिया जाएगा.

न्यूज चैनल CNN न्यूज 18 से बातचीत में ब्राउन ने कहा,

<b>पिछले साल अगस्त में जब उन्होंने आवेदन किया था, उस वक्त उनके खिलाफ कोई अपमानजनक सूचना नहीं थी. भारतीय एजेंसियों ने अभी तक इंटरपोल को भी इस संबंध में कुछ नहीं लिखा. इस तरह एंटीगुआ ने कुछ गलत नहीं किया. आवेदन करते वक्त चौकसी ने कहा था कि उन्होंने राजनीतिक उत्पीड़न के चलते अपना देश छोड़ा है.</b>
गेस्टन ब्राउन, प्रधानमंत्री एंटीगुआ
<b>चौकसी के मामले में भारतीय अधिकारियों को जरूरी प्रक्रिया अपनानी चाहिए. तब एंटीगुआ जांच करवाएगा. इसके बाद उनकी नागरिकता खत्म करने पर कोई फैसला लिया जा सकता है. हम इसमें भारत की पूरी मदद करेंगे.</b>
गेस्टन ब्रॉउन, प्रधानमंत्री एंटीगुआ

फरवरी में सामने आया था पीएनबी घोटाला

हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरफ से पीएनबी को 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाकर विदेश भागने के मामले में जांच चल रही है. ये मामला सीबीआई और ईडी के पास है.

14 फरवरी को 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आर्इ थी. बाद में यह फ्रॉड बढ़कर 13 हजार करोड़ रुपए का हो गया. 2011 से 2018 के बीच हजारों करोड़ की रकम फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिग (LoUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई.

नीरव मोदी का मामा मेहुल चौकसी गीतांजलि ग्रुप चलाता था. ग्रुप की तीन कंपनियों गीतांजलि जेम्स, गिली इंडिया और नक्षत्र के खिलाफ फ्रॉड केस दर्ज है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Jul 2018,08:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT