अंबानी धमकी केस- NIA ने सचिन वझे के खिलाफ लगाया UAPA 

सचिन वझे से पूछताछ कर रही है एनआईए, असली मकसद पता लगाने की कोशिश

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सचिन वझे
i
सचिन वझे
(फ़ोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अंबानी बम धमकी मामले में अब नेशनल इनवेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) ने सस्पेंड और गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वझे के खिलाफ यूएपीए लगा दिया है. एनआईए पिछले कई दिनों से इस मामले की जांच कर रही है और वझे से लगातार पूछताछ जारी है.

वझे के खिलाफ चल रही जांच

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी कार मिलने के बाद सचिन वझे को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने इस मामले को लेकर कई खुलासे किए. जिसमें इस बात की आशंका जताई जा रही है कि विस्फोटकों से भरी कार रखने या फिर किसी से रखवाने में वझे का ही हाथ है. वहीं इस कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले को लेकर भी शक की सुई वझे और उसके साथियों पर घूम रही है.

मनसुख हिरेन की मौत के मामले की जांच पहले महाराष्ट्र एटीएस कर रहा था, वहीं अब ठाणे सेंशंस कोर्ट ने आदेश दिया है कि जांच एनआईए को सौंप दी जाए. इस आदेश के बाद अब इस मामले को लेकर भी एनआईए जांच करेगी. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र की सियासत में हलचल

मुंबई क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के प्रमुख के पद पर रहे सचिन वझे की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की सियासत में भी खूब उबाल आया. इस मामले को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बन रहा था, ऐसे में सरकार ने पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को हटाने का फैसला किया. लेकिन परमबीर सिंह को हटाए जाने के बाद उन्होंने एक चिट्ठी लिखी, जिसमें महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस चिट्ठी में कहा गया है कि गृहमंत्री देशमुख ने वझे को हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट दिया था.

हालांकि सरकार और सभी बड़े नेताओं ने पुलिस अधिकारी के इन आरोपों को तुरंत खारिज कर दिया. जिसके बाद परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जाने को कहा. अब मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में है.

ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर भी आरोप

राज्य के गृहमंत्री पर लगे इन गंभीर आरोपों के बाद विपक्षी पार्टी बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है और देशमुख का इस्तीफा मांग रही है. वहीं इससे ही जुड़ा एक और मामला अब सामने आया है, बीजेपी नेता फडणवीस ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में पुलिस अधिकारियों के तबादले और ट्रांसफर को लेकर एक बड़ा रैकेट चल रहा है. जिसमें लाखों की रिश्वत चलती है. फडणवीस ने कहा कि इस बात के उनके पास सबूत मौजूद हैं. इसे लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात कर सीबीआई जांच की भी मांग की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Mar 2021,04:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT