Home News India एंटीलिया केस:CM उद्धव से मिले शरद पवार,NIA करेगी घटना का रीक्रिएशन
एंटीलिया केस:CM उद्धव से मिले शरद पवार,NIA करेगी घटना का रीक्रिएशन
एंटीलिया बम केस में बढ़ते विवाद के बीच डैमेज कंट्रोल में जुटी महाराष्ट्र सरकार
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
उद्धव ठाकरे, शरद पवार
(फाइल फोटोः PTI)
✕
advertisement
एंटीलिया बम केस में राज्य सरकार पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वझे की गिरफ्तारी और निलंबन के बाद महाराष्ट्र सरकार डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. इस सिलसिले में सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस बीच राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग भी उठ रही है, जिस पर महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल का कहना है कि वो अपना काम अच्छी तरह से कर रहे हैं और उनके इस्तीफे का तो सवाल ही नहीं उठता.
बताया जा रहा है कि मामले में मुंबई पुलिस के अफसरों पर गाज गिर सकती है, जिसे लेकर इस बैठक में चर्चा हुई है. वहीं अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA घटना का रिक्रिएशन करेगी.
मुश्किल में मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सरकार पर दबाव
एंटीलिया बम धमकी केस और मनसुख हिरेन मौत मामले में मुंबई पुलिस के रवैये पर काफी सवाल उठ रहे हैं.
विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के पास जानकारी कैसे पहुंची? : पुलिस फोर्स में कई अधिकारियों के फडणवीस के मुखबिर होने की बात इस मामले में सामने आई. मनसुख हिरेन की मौत से लेकर हिरन की पत्नी का स्टेटमेंट सबसे पहले फडणवीस के पास कैसे पहुंचा. ये सवाल सरकार के वरिष्ठ नेताओं को परेशान कर रहा है.
गृह मंत्रालय एनसीपी के पास होने के कारण शरद पवार अपनी छवि को बिगड़ने नहीं देना चाहते हैं. ऐसे में तुरंत डैमेज कंट्रोल करने के लिए अधिकारियों पर कार्रवाई की बात हो रही है.
एनसीपी पुलिस अफसरों को बदलना चाहती है. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से दिल्ली के वरिष्ठ नेता ने गृह मंत्री अनिल देशमुख को बदलने की मांग सीएम ठाकरे के सामने रखी है. इस पर बैठक में उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच चर्चा हुई है.
अंबानी धमकी मामले की वजह से देश और खासकर महराष्ट्र हो रहे निवेश पर गहरा असर पड़ सकता है. मुकेश अंबानी की सुरक्षा पर हो रहे विवाद की वजह से विदेशी निवेशकों में डर का माहौल पैदा हो सकता है. इसीलिए इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार एक बड़ा मैसेज देना चाहती है.
NIA करेगी घटना का रिक्रिएशन
मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिस रात स्कॉर्पियो कार खड़ी की गई थी उस रात इनोवा कार में एक व्यक्ति PPE किट में दिखाई दिया था. CCTV में PPE किट पहने दिखाई देने वाले शख्स की राष्ट्रीय जांच एजेंसी को तलाश है. इसे लेकर NIA इस घटना का रिक्रिएशन कर सकती है.
इस मामले में सचिन वझे शक के घेरे में हैं, इसलिए NIA, PPE किट पहना कर उनके चलने के अंदाज को CCTV मे दिख रहे व्यक्ति के चलने के अंदाज से मिलान करके देखेगी.
फिलहाल सचिन वझे NIA कस्टडी में है और NIA घटना का रिक्रिएशन करके यह पता लगाने की कोशिश करेगी, क्या सचिन वझे ही वह व्यक्ति तो नहीं है, जो उस रात PPE किट पहने CCTV में दिखाई दे रहा है.