Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP मुख्य सचिव रहे अनूप पांडे बने चुनाव आयुक्त, विपक्ष ने उठाए सवाल

UP मुख्य सचिव रहे अनूप पांडे बने चुनाव आयुक्त, विपक्ष ने उठाए सवाल

इनके नेतृत्व में आने वाले वक्त में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड के चुनाव कराए जाएंगे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>रिटायर्ड IAS अफसर अनूप चंद्र पांडे</p></div>
i

रिटायर्ड IAS अफसर अनूप चंद्र पांडे

(फोटो- ट्विटर स्क्रीनशॉट)

advertisement

केंद्र सरकार ने 8 जून को उत्तर प्रदेश कैडर के रिटायर्ड IAS अफसर अनूप चंद्र पांडे को इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त कर दिया है. पूर्व चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के 12 अप्रैल को रिटायर होने के बाद से ये पद खाली था. अब तीन सदस्यीय कमीशन में फिर से तीनों सदस्यों के पद भर गए हैं. इन्हीं के नेतृत्व में आने वाले वक्त में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड के चुनाव कराए जाएंगे. लेकिन विपक्ष अब अनूप चंद्र पांडे की नियुक्ति पर सवाल उठा रहा है.

चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुशील चंद्रा और इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार पैनल के बाकी के दो सदस्य हैं.

2019 में अपने रिटायरमेंट से पहले अनूप चंद्र पांडे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव थे. साथ ही वो राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के चेयरमैन थे. पांडे मैकेनिकल इंजीनियर हैं, साथ में उसके पास MBA की डिग्री भी है. वहीं वो प्राचीन इतिहास में डॉक्ट्रेट भी कर चुके हैं.

चुनाव आयोग में पांडे का कार्यकाल 3 साल के आसपास रहेगा और वो फरवरी 2024 में रिटायर होंगे.

सोशल मीडिया पर अब विपक्ष अनूप चंद्र पांडे की नियुक्ति पर सवाल उठा रहाहै. टीएमसी के प्रवक्ता रिजु दत्ता ने ट्विटर पर लिखा-

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव और को अब इलेक्शन कमिश्नर बनाए गए हैं. ये यूपी चुनाव के कुछ महीने पहले किया गया है.
रिजु दत्ता,प्रवक्ता, टीएमसी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विद कांग्रेस के नेशनल एग्जीक्यूटिव नीरज भाटिया ने ट्वीट किया-

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने अनूप चंद्र पांडे को चुनाव आयुक्त बनाए जाने पर बधाई दी और लिखा- 'उम्मीद है कि आप देश की उम्मीद पर खरा उतरेंगे.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jun 2021,11:26 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT