Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नए CBI डायरेक्टर के नाम पर नहीं हुआ फैसला, अब अगली मीटिंग पर नजर

नए CBI डायरेक्टर के नाम पर नहीं हुआ फैसला, अब अगली मीटिंग पर नजर

सेलेक्ट कमेटी की बैठक में तय होगा CBI डायरेक्टर का नाम, लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सीबीआई चीफ के चयन के लिए बैठक आज
i
सीबीआई चीफ के चयन के लिए बैठक आज
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

सीबीआई में चली कई महीनों की खींचतान के बाद नए सीबीआई चीफ के लिए सेलेक्शन कमिटी की बैठक बुलाई गई थी. लेकिन इस बैठक में कोई भी फैसला नहीं लिया गया. चर्चा थी कि इस बैठक में सीबीआई चीफ के नाम पर फैसला हो सकता है. लेकिन इस बैठक में किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई. अब इसके लिए अगली बैठक की घोषणा की जाएगी. जिसमें अंतिम फैसला लिया जाएगा. इस सेलेक्शन कमिटी में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल थे.

बता दें, सीबीआई के प्रमुख रहे आलोक वर्मा को बीती 10 जनवरी को पद से हटा दिया गया था. इसके बाद अब नए डायरेक्टर के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

कांग्रेस कर चुकी है पारदर्शी प्रक्रिया की मांग

सीबीआई डायरेक्टर के चयन के लिए चयन समिति की बैठक से पहले कांग्रेस ने कहा कि नए सीबीआई प्रमुख को चुनने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए. पार्टी का कहना है कि चयन का आधार योग्यता और वरिष्ठता होना चाहिए.

‘कांग्रेस की राय स्पष्ट है. सीबीआई डायरेक्टर का पद बहुत ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील पद है. मोदी जी और बीजेपी ने सीबीआई नामक संस्था को बर्बाद कर दिया है.’
आनंद शर्मा, राज्यसभा सांसद कांग्रेस 

सीबीआई चीफ पद के लिए ये हैं चार संभावित दावेदार

रीना मित्रा: 1983 बैच की रीना मित्रा फिलहाल गृह मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी (आंतरिक सुरक्षा) के पद पर तैनात हैं. उन्होंने 5 साल तक सीबीआई में काम किया है. अगर मित्रा को सीबीआई प्रमुख नियुक्त किया जाता है, तो वह देश की पहली महिला सीबीआई प्रमुख होंगी.

वाई सी मोदी: योगेश चंद्र मोदी 1984 बैच के असम- मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. मोदी इस वक्त नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल हैं. गुजरात में 2002 में हुए दंगे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त जांच पैनल में वाईसी मोदी शामिल थे और इसी कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट दी थी. पीएम मोदी 2002 दंगों के वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

रजनीकांत मिश्रा: ये बीएसएफ डायरेक्टर जनरल 1984 बैच के अधिकारी हैं. मिश्रा पिछले 5 साल से सीबीआई में हैं और इस साल अगस्त में रिटायर होने वाले हैं.

परमिंदर राय: ये 1982 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस हैं, लेकिन वह इसी साल 31 जनवरी को रिटायर हो जाएंगे. राय इस वक्त स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात हैं, हालांकि राय के पास सीबीआई में काम करने का अनुभव नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जस्टिस सीकरी ने नागेश्वर राव की नियुक्ति पर सुनवाई से अलग हुए

जस्टिस एके सीकरी ने सीबीआई के अंतरिम डायरेक्टर एम नागेश्वर राव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने इस मामले को कल लिस्ट करने को कहा. पीएम की अगुवाई वाली कमेटी गुरुवार को सात बजे नए सीबीआई चीफ के चुनाव के लिए दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर बैठक करेगी.

मीटिंग हुई खत्म

सीबीआई के नए चीफ के लिए होने वाली सेलेक्शन कमेटी की बैठक खत्म हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मीटिंग में किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई है. सीबीआई को अभी भी उसका नया चीफ नहीं मिला है. जानकारी है कि दूसरी बैठक में अंतिम फैसले पर मुहर लगाई जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jan 2019,08:32 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT