Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार उपचुनाव नतीजे: अररिया, जहानाबाद में RJD, भभुआ में BJP की जीत

बिहार उपचुनाव नतीजे: अररिया, जहानाबाद में RJD, भभुआ में BJP की जीत

अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद-भभुआ विधानसभा सीट परिणाम की पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बिहार उपचुनाव परिणाम के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
i
बिहार उपचुनाव परिणाम के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ
(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

उपचुनाव परिणाम आज

बिहार के अररिया लोकसभा सीट, भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे.

अररिया लोकसभा

अररिया लोकसभा सीट पर साल 2014 में आरजेडी कैंडिडेट तस्लीमुद्दीन ने बीजेपी कैंडिडेट प्रदीप कुमार सिंह को करीब 1.5 लाख वोटों से हराया था. प्रदीप इस सीट से 2009 में बीजेपी सांसद भी रह चुके हैं. 2009 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी के कैंडिडेट को हराया था. इससे पहली भी यानी 2004 के चुनाव में यहां बीजेपी का कब्जा रहा है.

कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक, वोटों की गिनती का काम सुबह आठ बजे शुरू होगा और 10 बजे तक शुरुआती रुझान मिलने शुरू हो जायेंगे. काउंटिंग के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

अररिया में 56 फीसदी वोटिंग

उपचुनाव के लिये वोटिंग 11 मार्च को हुई थी. अररिया लोकसभा सीट पर 56 फीसदी लोगों ने वोट डाला. वहीं बिहार के भभुआ सीट पर 54.03 फीसदी और जहानाबाद में 50.06 फीसदी मतदान हुआ था.

जहानाबाद-भभुआ सीट

2015 के विधानसभा चुनाव में जहानाबाद से आरजेडी के मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ से बीजेपी के आनंद भूषण पांडेय निर्वाचित हुए थे. दोनों के निधन से खाली होने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव कराए गए.

मतगणनना के लिए तैयारी पूरी

बिहार में हुए उपचुनाव में जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं अररिया लोकसभा सीट पर भी आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम तेजी से जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

पिछले चुनाव में भी भभुआ में बीजेपी का कब्जा था. वहीं अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी ने जीत दर्ज की थी.

जहानाबाद में आरजेडी उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव 35,036 वोटों से जीत गए हैं.

35,036 वोटों से हराया जेडीयू के अभिराम शर्मा को

अररिया में भी आरजेडी को काफी बढ़त

भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत. बीजेपी के दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडेय की पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी विजयी.

11 मार्च, 2018 को हुआ था मतदान

अररिया लोकसभा सीट पर हुई थी 56% वोटिंग

भभुआ सीट पर 54.03 फीसदी मतदान

जहानाबाद में 50.06 फीसदी मतदान

अररिया में आरजेडी आगे

शुरुआती रुझानों में अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलाम आगे चल रहे हैं.

भभुआ में बीजेपी आगे

शुरुआती रुझानों में भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय आगे चल रही हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी

अररिया में बीजेपी आगे

अररिया लोकसभा सीट पर पहले दौर की काउंटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

जहानाबाद में आरजेडी, भभुआ में बीजेपी आगे

पहले दौर की काउंटिंग के बाद जहानाबाद सीट पर आरजेडी उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन आगे चल रहे हैं. वहीं भभुआ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय आगे चल रही है.

अररिया में वोटों की गिनती जारी

अररिया में बीजेपी 2321 वोटों से आगे

अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह 2321 वोटों से आगे चल रहे हैं.

जहानाबाद में जेडीयू आगे

जहानाबाद में जेडीयू प्रत्याशी अभिराम शर्मा आगे चल रहे हैं.

ये भी पढे़ं-फूलपुर उपचुनावः पहले चरण में समाजवादी पार्टी आगे, BJP पिछड़ी

भभुआ सीट पर बीजेपी 2597 वोटों से आगे

बिहार उपचुनाव में भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय 2597 वोटों से आगे चल रही हैं.

ये भी पढ़ें-गोरखपुर उपचुनाव: BJP के उपेंद्र शुक्ला 6,500 वोटों से आगे

जहानाबाद में आरजेडी आगे

बिहार उपचुनाव में जहानबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन आगे चल रहे हैं.

बिहार चुनावः जहानाबाद में कांटे की टक्कर

बिहार में हुए उपचुनाव में जहानाबाद सीट पर आरजेडी और जेडीयू के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इस सीट पर दोनों पार्टी के उम्मीवारों के बीच काफी कम सीटों का मार्जिन चल रहा है.

बिहार उपचुनावः अररिया सीट पर बीजेपी को बढ़त

दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद भी अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह बढ़त बनाए हुए हैं.

जहानाबाद में आरजेडी, भभुआ में बीजेपी आगे

बिहार में हुए चुनाव में जहानाबाद सीट पर आरजेडी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, वहीं भभुआ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की बढ़त बरकरार है.

अररिया में फिर आगे निकला आरजेडी

अररिया सीट पर आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम फिर से आगे निकल गए हैं.

अररिया सीट पर कांटे की टक्कर

बिहार उपचुनाव में अररिया लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर चल रही है. आरजेडी उम्मीदवार और बीजेपी प्रत्याशी बार-बार एक-दूसरे से आगे निकल रहे हैं. फिलहाल इस सीट पर एक बार फिर से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह आगे निकल गए हैं.

बिहार उपचुनावः अररिया में 4000 से ज्यादा वोटों से बीजेपी आगे

अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह 4000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

जहानाबाद में आरजेडी 15 हजार वोटों से आगे

जहानाबाद सीट पर आरजेडी उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन की बढ़त बरकार है. मोहन करीब 15 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

बिहार चुनावः भभुआ सीट पर बीजेपी 3200 वोटों से आगे

बिहार में हुए उपचुनाव में भभुआ सीट पर पहले राउंड से ही बीजेपी की बढ़त बनी हुई है. पार्टी प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय 3200 वोटों से आगे चल रही है.

बिहार चुनावः अररिया में करीब 9 हजार वोटों से बीजेपी आगे

बिहार उपचुनाव में अररिया सीट पर बीजेपी 8979 वोटों से आगे चल रही है. अब तक बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को 1,13,169 वोट हासिल हुए हैं. वहीं आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम 1,04,190 वोटों के साथ सिंह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अररिया सीट पर आरजेडी आगे

अररिया सीट पर एक बार फिर आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम ने बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को पीछे छोड़ दिया है. आलम करीब 1400 वोटों से आगे चल रहे हैं.

बिहार उपचुनाव नतीजेः भभुआ में बीजेपी, जहानाबाद में आरजेडी आगे

बिहार उपचुनाव में भभुआ सीट पर 8 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी 19,738 वोटों से आगे चल रही है. वहीं जहानाबाद में 10 राउंड की काउंटिंग के बाद आरजेडी 29,551 वोटों से आगे चल रही है.

काउंटिंग की पल-पल की जानकारी के लिए जुड़े रहें क्विंट के साथ

बिहार उपचुनाव नतीजेः अररिया में फिर बीजेपी आगे

बिहार उपचुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर से अररिया सीट पर बढ़त बना ली है. 10 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार 1749 वोटों से आगे चल रहे हैं.

बिहार उपचुनाव नतीजेः अररिया में 6 हजार वोटों से आगे बीजेपी

अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

बिहार उपचुनाव नतीजेः अररिया में आरजेडी फिर आगे

बिहार उपचुनाव में आरजेडी और बीजेपी के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों पार्टी के उम्मीदवारों के बीच वोट मार्जिन काफी कम है. आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम एक बार फिर से बीजेपी से आगे निकल गए हैं. आलम ने 455 वोटों की बढ़त बना ली है.

बिहार उपचुनाव नतीजेः भभुआ में बीजेपी, जहानाबाद में आरजेडी आगे

बिहार उपचुनाव में भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी 23,640 वोटों से आगे चल रही है. वहीं जहानाबाद सीट पर आरजेडी 32,554 वोटों से आगे है.

बिहार उपचुनाव नतीजेः अररिया में बीजेपी फिर आगे

अररिया सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर आरजेडी को पीछे छोड़ दिया है. बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम से करीब 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

बिहार उपचुनाव नतीजेः अररिया में RJD फिर आगे

बिहार उपचुनाव में अररिया लोकसभा सीट पर एक बार फिर आरजेडी उम्मीदवार आगे निकल गए हैं. आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम तीन हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

बिहार उपचुनाव नतीजेः अररिया में आरजेडी करीब 15 हजार वोटों से आगे

अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम करीब 15 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

बिहार उपचुनाव नतीजेः जहानाबाद में आरजेडी 20 हजार वोटों सेआगे

जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन 20 हजारो वोटों से आगे चल रहे हैं.

बिहार उपचुनाव परिणामः भभुआ सीट पर बीजेपी आगे

भभुआ सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रिंकी रानी पांडे करीब 6 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

बिहार उपचुनावः अररिया में 23 हजार वोटों से आगे बीजेपी

अररिया सीट पर आरजेडी ने काफी बढ़त बना ली है. आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम 23,187 वोटों से आगे चल रहे हैं. आरजेडी कैंडिटेड को अब तक 3,33,050 वोट मिल चुके हैं. वहीं बीजेपी कैंडिडेट 3,09,863 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर है.

बिहार उपचुनावः जहानाबाद में आरजेडी, भभुआ में बीजेपी जीत की ओर

ममता बनर्जी ने लालू को दी बधाई

अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद सीट पर आरजेडी की बढ़त को देखते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बधाई दी. उन्होंने इसे शानदार जीत करार दिया.

बिहार उपचुनावः तेजस्वी ने बोला, जनता का प्यार मिला

मीसा भारती ने नीतीश पर किया कटाक्ष

बिहार उपचुनावः जहानाबाद में आरजेडी को बड़ी बढ़त

जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेड़ी ने बड़ी बढ़त कायम कर ली है. आरजेडी प्रत्याशी कुमार कृष्ण मोहन 25 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

बिहार उपचुनावः जहानाबाद में आरजेडी की जीत

जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने जेडीयू के अभिराम शर्मा को 35,036 वोटों से हराया.

बिहार उपचुनावः भभुआ में बीजेपी की जीत

भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी ने जीत हासिल कर ली है.

अररिया लोकसभा सीट पर RJD आगे

अररिया सीट पर आरजेडी के सरफराज आलम बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह से करीब 43 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

जीत के लिए जनता का धन्‍यवाद: तेजस्‍वी यादव

अररिया लोकसभा सीट- 20वें चरण की मतगणना

20वें चरण की मतगणना के बाद आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम 57791 वोटों से आगे रहे.

अररिया लोकसभा सीट RJD की झोली में

अररिया लोकसभा सीट RJD की झोली में गई है. अररिया से आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप सिंह को 61,788 वोटों से हराया. सरफराज को 5,09,334 वोट मिले और प्रदीप सिंह ने 4,47,546 मत हासिल किए.

अररिया लोकसभा, जहानाबाद विधानसभा सीट RJD की झोली में

बिहार में उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट RJD की झोली में गई है, जबकि भभुआ विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Mar 2018,07:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT