Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आप ‘गुड इंडियन’ हैं या ‘बैड इंडियन’? अपना संदेश भारत को लिख भेजिए

आप ‘गुड इंडियन’ हैं या ‘बैड इंडियन’? अपना संदेश भारत को लिख भेजिए

तो आप कौन हैं? ‘गुड इंडियन’ या ‘बैड इंडियन’? आपको क्या लगता है एक गुड इंडियन बनने के लिए क्या करने की जरूरत है?

द क्विंट
भारत
Published:


तो आप कौन हैं? गुड इंडियन’ या ‘बैड इंडियन’? (फोटो: द क्विंट)
i
तो आप कौन हैं? गुड इंडियन’ या ‘बैड इंडियन’? (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

डियर इंडिया,

कैसे हो? मुझे पता है कि हमने पिछले कुछ दिनों से ज्यादा मस्ती नहीं की, क्योंकि शायद पिछला साल बहुत अच्छा नहीं रहा.

आपने कई सारे अपने मेहमानों से मुंह फेर लिया. और तो और, कइयों को तो वापस पकिस्तान भी भेज दिया. किंग ऑफ गुड टाइम्स बने रहने के लिए एक भारतीय, जिसने हमारा पैसा चुरा लिया और यूनाइटेड किंगडम भाग गया, हम उसे भी अपने भारत से भागने से भी रोक नहीं सके.

आपने धमकाया, अपने चहेते बॉलीवुड वालों को भी रुलाया, यहां तक कि उन्हें अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए कुछ लोगों के सामने भीख तक मंगवाया. बीफ को हमारे खाने की प्लेटों से भी गायब कर दिया. हमारी देशभक्ति की कीमत तक लगा डाली. हमारी जेबों पर भी अपना ताला लगा दिया.

लेकिन फिर आपने कुछ अच्छा भी किया. जब पड़ोसी ने अपनी सीमा लांघने की कोशिश की, तो उन्हें उनकी सीमा में घुसकर जवाब भी दिया. आपके बच्चों ने रियो ओलंपिक में और पैरालम्पिक में गौरवान्वित भी किया.

तो भारत में अच्छा और बुरा दोनों है, पर आपका क्या?

तो आप कौन हैं? 'गुड इंडियन’ या ‘बैड इंडियन’? आपको क्या लगता है, एक गुड इंडियन बनने के लिए क्या करने की जरूरत है?

मित्रों, 68वें गणतंत्र दिवस पर, हम आपसे यह पूछ रहे हैं कि आप कौन हैं? ‘गुड इंडियन’ हैं या ‘बैड इंडियन’?

तो आप उसे कैसे लिखेंगे और बताएंगे कि आप एक ‘गुड इंडियन’ हैं या ‘बैड इंडियन’? आप गुस्से या खुशी का इजहार कर सकते हैं. भावुक हो सकते हैं. और अगर आपका जवाब ‘नहीं’ है, तो कोई बात नहीं, एक शुरुआत हमेशा की जा सकती है. तो चलिए शुरू कीजिए.

शर्म मत कीजिए और लिख भेजिए वो सब, कुछ जो आप इंडिया से कहना चाहते हैं. अपना लेटर हमें मेल करें- lettertoindia@thequint.com हम आपका संदेश इंडिया तक जरूर पहुंचाएंगे.

तभी हम यह कह सकेंगे कि मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है....

हमारे #lettertoIndia कैंपेन के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक कर देखें पिछले साल का कैंपेन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT