advertisement
फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना के बीच खेगे गए क्वार्टर फाइनल मैच में अर्जेटीना ने पेनल्टी में नीदरलैंड को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. हालांकि अर्जेंटीना ने जीत जरूर हासिल की लेकिन टीम का वो अंदाज नजर नहीं आया जिसके लिए वो जानी जाती है.
अर्जेंटीना ने 2 गोल दागे जिसमें से एक दूसरे हाफ में पनल्टी में मिला. अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को वापसी का मौका दिया और एक्स्ट्रा टाइम के आखिरी 2 सेकेंड में गोल करके नीदरलैंड ने स्कोर बराबर कर दिया. एक्स्ट्रा टाइम के बाद पेनल्टी शूट आउट में भी नीदरलैंड ने कड़ी टक्कर दी, हालांकि अर्जेटीना ने यहां 4-3 से जीत अपने नाम कर ली.
इस मैच में जमकर मारपीट भी देखने को मिली. पूरे मैच के दौरान कुल 16 बार येलो कार्ड और एक रेड कार्ड दिखाया गया. खेल के इसी गर्माहट के दौरान अर्जेंटीनी मिडफील्डर लिएंड्रो परेडेस ने नीदरलैंड्स के नाथन एके को टैकल किया. इससे नाथन जमीन पर गिर गए. मैच रेफरी ने फाउल के लिए सीटी बजाई. अर्जेंटीना के परेडेस ने इससे गुस्सा होकर बॉल नीदरलैंड्स डगआउट में दे मारी. इसपर डच प्लेयर भी भड़क गए परेडेस से भिड़ने मैदान के भीतर पहुंच गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)