Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ARG vs NED In Pics| मैदान पर धक्का-मुक्की,आखिरी 2 सेकंड में गोल,मायूस डच खिलाड़ी

ARG vs NED In Pics| मैदान पर धक्का-मुक्की,आखिरी 2 सेकंड में गोल,मायूस डच खिलाड़ी

FIFA: क्वार्टर फाइनल मैच में अर्जेटीना ने पेनल्टी में नीदरलैंड को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>डच खिलाड़ी मैदान पर लड़ने आए</p></div>
i

डच खिलाड़ी मैदान पर लड़ने आए

advertisement

फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना के बीच खेगे गए क्वार्टर फाइनल मैच में अर्जेटीना ने पेनल्टी में नीदरलैंड को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. हालांकि अर्जेंटीना ने जीत जरूर हासिल की लेकिन टीम का वो अंदाज नजर नहीं आया जिसके लिए वो जानी जाती है.

अर्जेंटीना ने 2 गोल दागे जिसमें से एक दूसरे हाफ में पनल्टी में मिला. अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को वापसी का मौका दिया और एक्स्ट्रा टाइम के आखिरी 2 सेकेंड में गोल करके नीदरलैंड ने स्कोर बराबर कर दिया. एक्स्ट्रा टाइम के बाद पेनल्टी शूट आउट में भी नीदरलैंड ने कड़ी टक्कर दी, हालांकि अर्जेटीना ने यहां 4-3 से जीत अपने नाम कर ली.

मैच के दौरान मारपीट

इस मैच में जमकर मारपीट भी देखने को मिली. पूरे मैच के दौरान कुल 16 बार येलो कार्ड और एक रेड कार्ड दिखाया गया. खेल के इसी गर्माहट के दौरान अर्जेंटीनी मिडफील्डर लिएंड्रो परेडेस ने नीदरलैंड्स के नाथन एके को टैकल किया. इससे नाथन जमीन पर गिर गए. मैच रेफरी ने फाउल के लिए सीटी बजाई. अर्जेंटीना के परेडेस ने इससे गुस्सा होकर बॉल नीदरलैंड्स डगआउट में दे मारी. इसपर डच प्लेयर भी भड़क गए परेडेस से भिड़ने मैदान के भीतर पहुंच गए.

नीदरलैंड-अर्जेंटीना के खिलाड़ी भिड़े

Fox/ Twitter

जीत के बाद अर्जेंटीना


डच खिलाड़ी मैदान पर लड़ने आए

डच खिलाड़ी वेघ्रास्ट ने आखिरी 2 सेकंड में गोल दागा

FIFA / Twitter

लियोनल मेसी का गोल

Twitter

जीत के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ी नीदरलैंड्स को चिढ़ाते हुए

ट्विटर

नीदरलैंड्स के खिलाड़ी मायूस

ट्विटर

मैच के दौरान खिलाड़ियों में भिड़ंत

FIFA \Twitter

हार के बाद हताश डच खिलाड़ी

ट्विटर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT