advertisement
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को ड्रग केस में नॉरकोटिक ब्यूरो ने पूछताछ के लिए बुलाया है. 16 दिसंबर को अर्जुन रामपाल को पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर जाना होगा. अर्जुन रामपाल को NCB की मुंबई यूनिट ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है.
बता दें कि हाल ही में अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया था, इसके बाद 12 नवंबर को अर्जुन रामपाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. अर्जुन ने साफ किया था कि उनका ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं है.
रामपाल ने कथित तौर पर कहा, "मैं जांच को पूरा सहयोग दे रहा हूं. मेरा ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं है. जो दवाई मेरे घर में मिली, वो मुझे बताई गई है. प्रिस्क्रिप्शन मिला है और दे दिया गया है."
कुछ दिन पहले अर्जुन रामपाल के बंगले पर सर्च ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए समन भेजा गया. एनसीबी ने पिछले महीने अर्जुन रामपाल की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई अगिसिलाओस को गिरफ्तार किया था. अगिसिलाओस के पास चरस और अल्प्राजोलम टैबलेट मिली थी. अर्जुन की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)