advertisement
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर में हो रही हिंसा और पत्थरबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब सेना पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके जा रहे हों, तब सेना को देखते रहने और मरने के लिए नहीं कहा जा सकता.
जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में 'डर्टी वॉर' का सामना कर रही है, जिससे नए तरीके से लड़ने की जरूरत है.
कुछ दिन पहले मेजर लीतुल गोगोई ने जीप के आगे एक पत्थरबाज को बांधकर घुमाया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद सेना को आलोचना का सामना करना पड़ा था.
सेना ने हाल ही में मेजर गोगोई को सम्मानित किया. आर्मी चीफ ने कहा कि गोगोई को सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य सेना के युवा अधिकारियों का मनोबल बढ़ाना था.
आपको बता दें कि इस मामले में मेजर गोगोई के खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वारी चल रही है.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)