Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्मी चीफ की पाकिस्तान को चेतावनी: आतंकी हरकत का करारा जवाब मिलेगा

आर्मी चीफ की पाकिस्तान को चेतावनी: आतंकी हरकत का करारा जवाब मिलेगा

रावत ने कहा है कि किसी भी आतंकी हरकत को सहन नहीं किया जाएगा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
रावत ने कहा है कि किसी भी आतंकी हरकत को सहन नहीं किया जाएगा
i
रावत ने कहा है कि किसी भी आतंकी हरकत को सहन नहीं किया जाएगा
(फोटो: PTI)

advertisement

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देगा. रावत ने कहा है कि किसी भी आतंकी हरकत को सहन नहीं किया जाएगा. कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में आर्मी चीफ ने ये बातें कहीं.

पाकिस्तानी सेना लगातार आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है. हमारी सेना क्षेत्र की अखंडता की रक्षा के लिए तैयार है. इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
जनरल बिपिन रावत

रावत ने पुलवामा हमले के बाद किए गए बालाकोट एयरस्ट्राइक को आतंकवाद के खिलाफ सेना के संकल्प का उदाहरण बताया.

आर्मी चीफ ने भविष्य में होने वाले युद्ध को ज्यादा विनाशकारी और अनुमान से परे होने की बात कही. उन्होंने कहा कि उस समय तकनीक की अहम भूमिका रहेगी. रावत ने इन युद्ध को ‘हाइब्रिड युद्ध’ का नाम दिया.

आर्मी चीफ ने कहा, 'भारतीय सेना को मल्टी स्पेक्ट्रम वार के लिए तैयार रहना चाहिए. तकनीक की वजह से युद्ध के हालातों में बदलाव आया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT