Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्मी चीफ का बयान, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार 

आर्मी चीफ का बयान, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार 

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान में खलबली मची है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत
i
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत
(फोटोः PTI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान में खलबली मची है. पाकिस्तान की तरफ से लद्दाख सीमा के पास लड़ाकू विमानों के तैनात करने की खबरों की बीच आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा है कि हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं. हम पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का जवाब देंगें.

वहीं रावत ने साफ किया है कि कश्मीर के लोगों के साथ हमारे रिश्ते पहले जैसे ही हैं, आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद भी वहां का माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है.

सोमवार को ही खबर आई थी कि पाकिस्तान ने लद्दाख सीमा के पास साजो-सामान जुटाने शुरू कर दिए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ये साजो-सामान लड़ाकू विमानों के ऑपरेशन में काम आने वाले हो सकते हैं.

बिपिन रावत ने कहा है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं, अगर वो एलओसी पर आना चाहते हैं, तो उनको मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.भारत सरकार ने जबसे जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया है, तबसे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान स्कार्दू एयरफील्ड पर अपने JF-17 फाइटर जेट तैनात कर रहा है. ऐसे में भारत की खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ एयरफोर्स और सेना भी पाकिस्तानी एयरफोर्स की हलचल पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.

पाकिस्तान ने अमेरिका द्वारा सप्लाई किए गए C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के पुराने वर्जन का इस्तेमाल का काफी समय बाद किया है.

हालांकि इस मामले पर एएनआई ने ही सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तानी वायुसेना एक अभ्यास की योजना बना रही है और विमानों को अग्रिम बेस पर ले जाने का कदम इसी योजना का हिस्सा हो सकता है. बता दें कि पाकिस्तानी वायुसेना भारतीय सीमा के पास स्कार्दू एयरबेस का इस्तेमाल अपनी सेना के ऑपरेशन्स में मदद के लिए करती है.

ये भी पढ़ें- लद्दाख सीमा के पास लड़ाकू विमान तैनात कर रहा पाक, चौकन्ना हुआ भारत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Aug 2019,12:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT