advertisement
नए साल पर नए देश के नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी साथ ही देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि तीनों सेनाएं देश की रक्षा में हर वक्त तैयार हैं और दामन पर कभी आंच नहीं आने देंगें. “सरहदें सुरक्षित रहेंगीं, तभी देश तरक्की करेगा. हम मानवाधिकारों के सम्मान पर विशेष ध्यान देंगे.
बता दें कि मंगलवार को ही मनोज मुकुंद नरवणे ने नए सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है. देशवासियों को नए साल की बधाई देते हुए नए आर्मी चीफ ने कहा,
आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की के लिए सीमाओं की सुरक्षा भी जरूरी है.
बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे अब तक उप-सेना प्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहे थे.
इस साल सितंबर में उप-सेनाप्रमुख बनने से पहले नरवणे सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे, जो चीन से लगने वाली भारत की करीब 4000 किलोमीटर लंबी सीमा की रखवाली करती है. अपने 37 साल के करियर के दौरान उन्होंने कई कमान में अपनी सेवा दी. वे जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में आतंकवाद निरोधक अभियानों में सक्रिय रहे और कई अहम जिम्मेदारियां संभाली. वे जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स की बटालियन और पूर्वी मोर्चे पर इंफ्रैंटी ब्रिगेड की कमान भी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वे श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षक बल का हिस्सा रहे हैं. साथ ही वे तीन वर्षों तक म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास में रक्षा अताशे रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)