advertisement
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा है कि देश को दो मोर्चो पर लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि चीन ने 'आंख दिखाना ' शुरू कर दिया है जबकि पाकिस्तान के साथ सुलह की भी कोई गुजाइंश नजर नहीं आती है.
उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि ये संघर्ष एक स्थान और समय तक सीमित रहें या ऐसा भी हो सकता है कि ये पूरे सीमा क्षेत्र में एक पूरे युद्ध का रूप ले. और ऐसे में पाकिस्तान इस हालात में फायदा उठाने के फिराक में होगा.
उन्होंने कहा है कि हमें तैयार रहना होगा. देश के लिए लिए युद्ध जैसे हालात हकीकत के दायरे में हैं. जनरल रावत ने कहा कि बाहरी सुरक्षा खतरों का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के लिए तीनों सेवाओं में आर्मी की सर्वोच्चता बनी रहनी चाहिए.
आर्मी चीफ की टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग डोकलाम टकराव को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ने की ओर दिखे. जनरल रावत ने कहा कि भारत चीन के खिलाफ अपनी चौकसी कम करने का जोखिम नहीं ले सकता. उन्होंने कहा-
वो सेंटर फोर लैंड वारफेयर स्टडीज के कार्यक्रम में बोल रहे थे.
पाकिस्तान के बारे में आर्मी चीफ रावत ने कहा-
जनरल रावत ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि देश कबतक पाकिस्तान के छद्म युद्ध को बर्दाश्त करता रहेगा और कब वो इस फैसले पर पहुंचेगा कि पाक हद पार कर चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)