Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्मी चीफ बोले, घाटी में 370 हटाने के बाद घट गई पत्थरबाजी 

आर्मी चीफ बोले, घाटी में 370 हटाने के बाद घट गई पत्थरबाजी 

केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि अगस्त, 2019 से अब तक पत्थरबाजी की घटनाएं 40 से 45 फीसदी तक घट चुकी हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
आर्मी चीफ नरवणे ने कहा कि 5 अगस्त के बाद से घाटी में कानून-व्यवस्था सुधर गई है
i
आर्मी चीफ नरवणे ने कहा कि 5 अगस्त के बाद से घाटी में कानून-व्यवस्था सुधर गई है
(फाइल फोटो : PTI)

advertisement

नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पत्थरबाजी की घटनाएं लगभग खत्म हो गई हैं और हालात में काफी सुधार है. कानून-व्यवस्था दुरुस्त हो गई है.

जनरल नरवणे ने कहा

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद हिंसा की घटनाएं कम हो गई हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. 

हालात में जबरदस्त सुधार

जनरल नरवणे ने कहा कि पत्थरबाजी की घटनाएं लगभग खत्म हो गई हैं और हालात में काफी सुधार है. उन्होंने कहा, '' अगर आप 5 अगस्त से पहले और इसके बाद के हालात की तुलना करें तो पता चलेगा कि हालात में काफी सुधार है. हिंसा की घटनाएं चाहे वे पत्थरबाजी या आतंकवादी वारदात, सभी में काफी कमी दर्ज की गई है. इसमें कोई शक नहीं है. ''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि अगस्त, 2019 से अब तक पत्थरबाजी की घटनाएं 40 से 45 फीसदी तक घट चुकी हैं.

आर्टिकल 370 हटाने के बाद घाटी में पत्थरबाजी की 190 घटनाएं हुई हैं. इनमें शामिल 270 लोगों को जेल भेज दिया गया है. 2019 में पत्थरबाजी की कुल 544 घटनाएं दर्ज की गई थीं. इनमें से 190 घटनाएं 5 अगस्त के बाद हुई थीं.

जनरल नरवणे ने 31 दिसंबर 2019 को नए आर्मी चीफ का पद संभाला था. उन्होंने जनरल विपिन रावत की जगह ली है, जिन्हें देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया है. नरवणे इससे पहले आर्मी के वाइस चीफ थे. उन्होंने सितंबर, 2019 में यह पद ग्रहण किया था. इसके पहले पहले वह आर्मी की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे. पूर्वी कमान के तहत चीन की सीमा से लगी 4000 किलोमीटर सीमा की हिफाजत की जाती है. नरवणे को चीन मामलों का विशेषज्ञ कहा जाता है. उनके आर्मी चीफ बनने से चीन के साथ रक्षा संबंधों में भी सुधार हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT