advertisement
नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पत्थरबाजी की घटनाएं लगभग खत्म हो गई हैं और हालात में काफी सुधार है. कानून-व्यवस्था दुरुस्त हो गई है.
जनरल नरवणे ने कहा
जनरल नरवणे ने कहा कि पत्थरबाजी की घटनाएं लगभग खत्म हो गई हैं और हालात में काफी सुधार है. उन्होंने कहा, '' अगर आप 5 अगस्त से पहले और इसके बाद के हालात की तुलना करें तो पता चलेगा कि हालात में काफी सुधार है. हिंसा की घटनाएं चाहे वे पत्थरबाजी या आतंकवादी वारदात, सभी में काफी कमी दर्ज की गई है. इसमें कोई शक नहीं है. ''
केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि अगस्त, 2019 से अब तक पत्थरबाजी की घटनाएं 40 से 45 फीसदी तक घट चुकी हैं.
जनरल नरवणे ने 31 दिसंबर 2019 को नए आर्मी चीफ का पद संभाला था. उन्होंने जनरल विपिन रावत की जगह ली है, जिन्हें देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया है. नरवणे इससे पहले आर्मी के वाइस चीफ थे. उन्होंने सितंबर, 2019 में यह पद ग्रहण किया था. इसके पहले पहले वह आर्मी की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे. पूर्वी कमान के तहत चीन की सीमा से लगी 4000 किलोमीटर सीमा की हिफाजत की जाती है. नरवणे को चीन मामलों का विशेषज्ञ कहा जाता है. उनके आर्मी चीफ बनने से चीन के साथ रक्षा संबंधों में भी सुधार हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)