Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्मी डे आज, PM मोदी और राहुल गांधी ने जवानों को दी बधाई

आर्मी डे आज, PM मोदी और राहुल गांधी ने जवानों को दी बधाई

पूरा देश इस मौके पर सेना के जज्बे को सलाम कर रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

15 जनवरी मतलब आज देश सेना दिवस (Army Day) मना रहा है. आज 72वां सेना दिवस (Indian Army Day) है. पूरा देश इस मौके पर सेना के जज्बे को सलाम कर रहा है. आज ही के दिन 1949 में भारत को अपना पहला आर्मी कमांडर इन चीफ मिला था.

इस बार आर्मी डे परेड किसी और मायने से भी खास है, क्योंकि सेना दिवस पर आज पहली बार एक महिला अधिकारी कैप्टन तानिया शेरगिल पुरुषों की सभी टुकड़ियों का नेतृत्व करेंगी.

सेना को बधाई संदेश

पक्ष से लेकर विपक्ष सभी इंडियन आर्मी डे पर देश की जांबाज सेना को बधाई संदेश भेज रहे हैं. पीएम मोदी ने आर्मी डे पर बधाई दी है. उन्होंने कहा,

हमारी सेना अपनी वीरता और व्यावसायिकता के लिए जानी जाती है. इसकी मानवीय भावना के लिए भी सम्मान किया जाता है. जब भी लोगों को मदद की जरूरत पड़ी है, हमारी सेना मौके पर पहुंची है और हर संभव मदद की है! हमारी सेना पर गर्व है.

राष्ट्रपति का संदेश

इंडियन आर्मी ने इस खास दिन पर ट्वीटकर अपने साथियों की हौसला अफजाई की है. ट्वीट में लिखा है, “हर भारतीय इस बात पर गर्व करता है कि 'भारतीय सेना शक्तिशाली, आधुनिक, सर्वश्रेष्ठ एवं उच्च मनोबल के साथ सदैव तैयार है.' हमारा देश के प्रति दायित्व हमारे प्रेरणा का अजस्र स्रोत है.”

इस मौके पर नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सभी सैनिकों, उनके परिवारों, भारतीय सशस्त्र बल, भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारी को सेना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीटकर शभकामनाएं दी

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी सेना की वीरता, साहस और धैर्य को सलाम किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा,

Army Day पर हमारे सभी सैनिकों की वीरता, साहस और धैर्य को सलाम. आइए हम एक साथ आएं और राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए भारतीय सेना का आभार व्यक्त करें और उन सभी लोगों का सम्मान करें जिन्होंने हमारे लिए अपना जीवन बलिदान दिया.

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सेना को बधाई दी. उन्होने कहा, “हमें अपने देश से प्यार करने और इसके लिए खड़े होने के लिए हमारी सेना से प्रेरणा लेना चाहिए. असली नायकों को सलाम, जय हिंद.”

नेशनल वॉर मेमेरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे CDS बिपिन रावत, आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे और चीफ मार्शल आरकेएस भदोरिया.

क्यों मनाते हैं आर्मी डे?

बता दें कि 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी. जनरल फ्रांसिस बुचर भारत के आखिरी ब्रिटिश कमांडर इन चीफ बने थे. फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ बने थे. करियप्पा ने 1947 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन हैं तानिया शेरगिल

तानिया शेरगिल सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन हैं जिन्हें इस बार परेड की अगुआई करने का जिम्मा मिला है. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशंस में बीटेक करने वाली तानिया शेरगिल मार्च 2017 में चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से सेना में शामिल हुई थीं. तानिया चौथी पीढ़ी की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्हें पुरुषों के परेड के नेतृत्व का मौका मिला है. इससे पहले पिछले साल कैप्टन भावना कस्तूरी गणतंत्र दिवस पर सभी पुरुषों का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनी थीं.

सेना दिवस पर क्या है आज खास

दिल्ली में सेना कमान हेडक्वार्टर पर सेना का परेड, शक्ति प्रदर्शन और सैन्य झलकियां दिखाने का कार्यक्रम होगा. इसके अलावा देशभर में अलग-अलग जगह भी कार्यक्रमों का आयोजन करके सेना दिवस मनाया जाएगा. आर्मी चीफ के सलामी लेने के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत होती है. सेना पदक जैसे बहादुरी पुरस्कार भी इस दिन दिए जाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jan 2020,10:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT