Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तमिलनाडु: सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश, CDS बिपिन रावत भी थे सवार, पत्नी की मौत-सूत्र

तमिलनाडु: सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश, CDS बिपिन रावत भी थे सवार, पत्नी की मौत-सूत्र

हेलिकॉप्टर में सेना के कई और वरिष्ठ अफसरों के होने की सूचना है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बुधवार, 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया</p></div>
i

बुधवार, 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया

फोटो- क्विंट

advertisement

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया हैं. इस हादसे में CDS बिपिन रावत की पत्नी की मौत हो गई है. बताया गया है कि हेलिकॉप्टर में सेना के वरिष्ठ अफसरों के होने की सूचना है. बचाव कार्य शुरू हो गया है.

वहीं दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलिकॉप्टर एमआई-सीरीज का है. हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे. खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया.

इंडियन एयफोर्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि से बताया है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे.

स्थानीय सैन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उन्हें बताया गया है कि स्थानीय लोग 80 प्रतिशत जले हुए दो शवों को स्थानीय अस्पताल ले गए हैं. दुर्घटना के क्षेत्र में कुछ शवों को नीचे की ओर देखा जा सकता है. शवों को निकालने और पहचान की जांच के प्रयास जारी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Dec 2021,01:48 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT