advertisement
केंद्रीय रक्षा मंत्रालय की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेना के जवानों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इस सूची में सेना के छः जवानों को शौर्य चक्र, चार सैनिकों को बार-2 सेना मेडल, 116 को सेना मेडल दिया गया.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक शौर्य चक्र प्राप्त करने वाले छः जवानों में मेजर अरुण कुमार पाण्डेय, मेजर रवि कुमार चौधरी, कैप्टन आशुतोष कुमार, कैप्टन विकास खत्री, RFN मुकेश कुमार और SEP नीरज अहलावत शामिल हैं.
भारत में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है और देशभक्ति के जज्बे से पूरा देश झूम उठा है. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, राज्य सरकारों, केन्द्रशासित प्रदेशों, सशस्त्र बलों एवं आम जनता द्वारा देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त 2021 को नई दिल्ली में लालकिले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और पारंपरिक संबोधन देते हुए इस ऐतिहासिक 75वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे.
लालकिले पर प्रधानमंत्री के आगमन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव डॉ.अजय कुमार उनकी अगुआई करेंगे. रक्षा सचिव, दिल्ली क्षेत्र के General Officer Commanding (GoC), लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्र, AVSM का प्रधानमत्री से परिचय कराएंगे. उसके बाद GoC, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेल्यूटिंग बेस तक ले जाएंगे, जहां Combined Inter-services और दिल्ली पुलिस के गार्ड प्रधानमंत्री को सलामी पेश करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री Guard of Honour का निरीक्षण करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)