Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सेना भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा: CBI की छापेमारी, 23 लोगों पर FIR

सेना भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा: CBI की छापेमारी, 23 लोगों पर FIR

सेना के कई अधिकारियों पर केस दर्ज, दिल्ली समेत कई राज्यों में एक साथ हुई छापेमारी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सेना के कई अधिकारियों पर केस दर्ज, दिल्ली समेत कई राज्यों में एक साथ हुई छापेमारी
i
सेना के कई अधिकारियों पर केस दर्ज, दिल्ली समेत कई राज्यों में एक साथ हुई छापेमारी
(फाइल फोटो- i stock)

advertisement

भारतीय सेना की भर्ती परीक्षा पेपरलीक मामले में सीबीआई लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक सीबीआई ने इस मामले में 17 सेना अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही 6 सिविलियंस के खिलाफ भी एफआईआर हुई है. सेना के जिन 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, उनमें सेना के 6 लेफ्टिनेंट कर्नल शामिल हैं. इसके अलावा सीबीआई टीम ने करीब 30 जगहों पर छापेमारी भी की है.

भर्ती परीक्षा को किया गया था रद्द

इससे पहले पुणे पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने एक रैकेट का भंडाफोड़ किया था. जिसमें रैकेट के तहत सेना की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया गया था. मामला सामने आने के बाद देशभर में होने वाली सेना की जीडी परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया था. इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को दी गई और अब इस मामले में एक के बाद एक कई गिरफ्तारियां हो रही हैं.

दिल्ली समेत कई जगहों पर एक साथ छापेमारी

सीबीआई की तरफ से बताया गया है कि सोमवार 15 मार्च को एक साथ कई जगहों पर छापेमारी हुई. जिसमें दिल्ली का बेस हॉस्पिटल, कैंट एरिया और सेना के अन्य दफ्तर शामिल थे. ये छापेमारी कपूरथला, बठिंडा, दिल्ली, कैथल, पलवल, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, विशाखापत्तनम, जयपुर, गुवाहटी, जोरहार और चिरंगौन में हुईं.

बड़ी बात ये है कि सीबीआई ने जिन सेना के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल, नायब सूबेदार जैसे अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा कुछ सिपाहियों पर भी मामला दर्ज किया गया है. इनमें से कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीबीआई की तरफ से की गई इस छापेमारी में कुछ अहम कागजात भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले में आगे कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. फिलहाल एजेंसी इस पूरे रैकेट के जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. जिसमें सेना के कई अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Mar 2021,09:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT