Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अर्णब गोस्वामी का आरोप- मुंबई पुलिस ने की मारपीट, दिखाया निशान

अर्णब गोस्वामी का आरोप- मुंबई पुलिस ने की मारपीट, दिखाया निशान

अर्णब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस के अधिकारियों का नाम लेते हुए उन पर मारपीट का आरोप लगाया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अर्णब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस के अधिकारियों का नाम लेते हुए उन पर मारपीट का आरोप लगाया
i
अर्णब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस के अधिकारियों का नाम लेते हुए उन पर मारपीट का आरोप लगाया
(फोटो: Facebook)

advertisement

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब अर्णब को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है, लेकिन कोर्ट में पेश करने के दौरान उन्होंने मुंबई पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने मारपीट की है. अर्णब ने कैमरे पर अपने हाथ में लगा एक चोट का निशान दिखाते हुए कहा कि गिरफ्तारी के दौरान उन्हें चोटिल किया गया.

दरअसल जब अर्णब को 2018 में इंटीरियर डिजाइन के सुसाइड मामले में गिरफ्तार किया गया तो उस दौरान भी अर्णब ने मुंबई पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके और उनके परिवार के साथ धक्का मुक्की की है.

पुलिस अधिकारियों का लिया नाम

लेकिन अब कोर्ट में पेशी के दौरान अर्णब ने मीडिया से बात करते हुए अपनी कलाई के ठीक ऊपर लगे चोट के निशान को दिखाया. जब पत्रकारों ने पूछा कि किसने आपको ये चोट पहुंचाई है तो अर्णब ने मुंबई पुलिस के अधिकारी प्रदीप पाटिल और सचिन वाजे का नाम लिया. साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस के 7 अन्य अधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगाया.

अर्णब गोस्वामी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें घेरकर गर्दन से पकड़ा और उन्हें धक्का दिया. साथ ही अर्णब ने कहा कि मुंबई पुलिस ने उन्हें इस तरह से गिरफ्तार किया कि उन्हें जूते तक पहनने नहीं दिए गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किस केस में हुई है गिरफ्तारी?

बता दें कि अर्णब गोस्वामी के खिलाफ 2018 में एक इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है. सुसाइड नोट में भी अर्णब का नाम लिखा गया था. जिसके बाद फडणवीस सरकार के दौरान इस केस को बंद कर दिया गया. लेकिन डिजाइनर अवन्य नाइक की बेटी ने महाराष्ट्र की शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस सरकार से मामले की जांच की गुजारिश की थी. जिसके बाद ये केस फिर से खोला गया था. पिछले कई महीनों से मामले में जांच चल रही थी. पुलिस का कहना है कि इसी जांच के आधार पर गिरफ्तारी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Nov 2020,06:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT