Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर: आर्टिकल 370 पर SC में सुनवाई, केंद्र के फैसले को चुनौती

कश्मीर: आर्टिकल 370 पर SC में सुनवाई, केंद्र के फैसले को चुनौती

कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के खिलाफ दायर हैं कई याचिकाएं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के खिलाफ दायर हैं कई याचिकाएं 
i
कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के खिलाफ दायर हैं कई याचिकाएं 
(फोटो: PTI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद अब मामला सुप्रीम कोर्ट में सुना जाएगा. सुप्रीम कोर्ट आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ दायर कई याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करेगा. इस दौरान याचिकाओं में दर्ज शिकायतों और दलीलों पर सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा. बता दें कि कई संगठनों और व्यक्तियों ने मनवाधिकारों का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 370 को हटाए जाने के फैसले के खिलाफ याचिकाएं दायर की हैं.

आर्टिकल 370 को लेकर दायर इन याचिकाओं में केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा कश्मीर में लगीं पाबंदियों का भी जिक्र किया गया है. कुछ याचिकाओं में हाउस अरेस्ट नेताओं को छोड़ने की भी मांग की गई

पिछली सुनवाई में मिला था सरकार को वक्त

यह पहला मौका नहीं है जब सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 370 को लेकर सुनवाई होगी. इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट कुछ याचिकाओं पर सुनवाई कर चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीर टाइम्स की संपादक अनुराधा भसीन की याचिका पर सुनवाई की थी. भसीन का दावा था कि कश्मीर में पत्रकारों पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर ऐसी सभी पाबंदियों को हटाने की मांग की थी.

इस सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से कहा गया कि हम धीरे-धीरे पाबंदियां हटाने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं. हालात लगातार सामान्य हो रहे हैं और अगले कुछ दिनों में सभी तरह की पाबंदियां हटा दी जाएंगीं. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह मामला काफी संवेदनशील है, इसीलिए केंद्र सरकार को थोड़ा वक्त देना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कश्मीर को लेकर पड़ोसी देश पाकिस्तान भी लगातार विरोध जता रहा है. पाक ने समझौता एक्सप्रेस, दिल्ली-लाहौर बस सर्विस और व्यापार बंद करने जैसे कई फैसले लेने के बाद अब एयरस्पेस बंद करने की भी धमकी दी है. वहीं दुनियाभर के देशों की भी इस मुद्दे पर नजर है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कई बार कश्मीर मुद्दे का जिक्र कर चुके हैं.

विपक्ष की नो एंट्री

जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त को आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से ही कई नेता आज तक नजरबंद हैं. घरों में कैद नेताओं को बाहर निकलने तक की इजाजत नहीं है. वहीं बाकी विपक्षी नेता भी कश्मीर की जमीन पर पैर नहीं रख सकते हैं. राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने कश्मीर जाने का फैसला किया, लेकिन उन्हें उलटे पांव लौटा दिया गया. जिसके बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. विपक्षी नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि सरकार कश्मीर के लोगों के साथ अन्याय कर रही है. यहां के लोगों की परेशानी को सुनने वाला कोई नहीं है. उधर सरकार की तरफ से हाल ही में कश्मीर में एक डेलीगेशन भेजने का फैसला लिया गया. अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर जाने की बात कही गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Aug 2019,08:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT