advertisement
लोकसभा में 6 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस में तीखी बहस हुई. इस बहस के केंद्र में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 और आर्टिकल 370 को बेअसर बनाने वाला रिजॉल्यूशन रहा.
बहस की शुरुआत में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से कहा, ''आपने सभी नियमों का उल्लंघन किया और एक राज्य को रातों रात केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया.''
इसके अलावा अमित शाह ने कहा, ‘’कश्मीर की सीमा में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भी आता है...जान दे देंगे इसके लिए.’’ शाह ने कहा, ''मैंने सदन में जब-जब जम्मू-कश्मीर राज्य कहा है, तब-तब PoK और अक्साई चिन भी इसमें शामिल रहे हैं.''
इसके अलावा मनीष तिवारी ने कहा, ''भारतीय संविधान में सिर्फ आर्टिकल 370 ही नहीं है. इसमें आर्टिकल 371 A से लेकर भी हैं. ये नागालैंड, असम, मणिपुर, आंध्र, सिक्किम आदि को विशेष अधिकार देते हैं. आज जब आप आर्टिकल 370 को हटा रहे हैं तो इन राज्यों को क्या संदेश दे रहे हैं?''
ये भी देखें: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 नहीं हटा, लेकिन इस तरह हुआ बेअसर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)