Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जेटली का दावा- नोटबंदी के बाद कई सेक्‍टरों में देश को फायदा हुआ

जेटली का दावा- नोटबंदी के बाद कई सेक्‍टरों में देश को फायदा हुआ

वित्तमंत्री ने कहा कि हालात इतने बुरे नहीं हैं, जितना कि कहा जा रहा था.

द क्विंट
भारत
Published:
वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटोः  PTI)
i
वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटोः PTI)
null

advertisement

नोटबंदी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की दी हुई डेडलाइन अब खत्म होने को है. हर कोई इस बात पर नजर गड़ाए हुए है कि अब सरकार क्‍या ऐलान करने वाली है? सरकार ने गुरुवार को कोई बड़ा ऐलान तो नहीं किया, पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी की आलोचना करने वाले गलत साबित हुए हैं.

जेटली ने कहा, ''नये नोट जारी करने का सबसे अहम दौर पूरा हो गया है और स्थिति में काफी सुधार हो रहा है. हालात इतने बुरे नहीं हैं, जितना कि कहा जा रहा था.''

नये नोट जारी करने का काम काफी आगे बढ़ चुका है, कहीं से अशांति की कोई खबर नहीं है. रिजर्व बैंक के पास बहुत अधिक मात्रा में नोट उपलब्ध हैं और मुद्रा का बड़ा हिस्सा बदला जा चुका है.
अरुण जेटली, वित्तमंत्री
(ग्राफिक्स: Rohit Maurya/QuintHindi)

वित्तमंत्री ने कहा कि इसके अलावा केंद्रीय उत्पाद शुल्क की वसूली 43.3 प्रतिशत तथा सीमा शुल्क वसूली की 5.6 प्रतिशत तक बढ़ी है.

वित्तमंत्री ने आगे कहा कि जीवन बीमा क्षेत्र का कारोबार बढ़ा है और पेट्रोलियम खपत में वृद्धि हुई है. पर्यटन उद्योग और म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश अधिक हुआ है.

-इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT