advertisement
अरुण जेटली अपने चेकअप के सिलसिले में फिलहाल अमेरिका में हैं. लेकिन जेटली लगातार भारत में हो रही राजनीतिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. अब अरुण जेटली ने एक ब्लॉग लिखा है जिसमें उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर मामले में सीबीआई को निशाने पर लिया.
जेटली ने सीबीआई को बाकी की बातों पर ध्यान न देने और सिर्फ दोषियों पर कार्रवाई करने की नसीहत दी. उन्होंने लिखा है कि भारत में ज्यादातर दोषियों को इसलिए सजा नहीं मिल पाती है क्योंकि जांच करने वाले लोग दुस्साहस करने लगते हैं और उन पर खुद तारीफ पाने की आदत हावी हो जाती है. उन्होंने कहा कि पेशेवर जांच करना और दुस्साहस में काफी अंतर होता है.
अरुण जेटली ने जांच अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मेरी हमारे जांच अधिकारियों को सलाह है कि वो साहसिक कदम उठाने की बजाय महाभारत में अर्जुन को दी गई सलाह को फॉलो करें. सिर्फ मछली की आंख पर ध्यान लगाएं. उनका सीधा मतलब था कि सीबीआई अधिकारियों को सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और बाकी की बातों पर बयानबाजी से बचना चाहिए.
अरुण जेटली ने ब्लॉग में लिखा, हजारों किलोमीटर दूर बैठा मैं जब आईसीआईसीआई मामले में संभावित लक्ष्यों की सूची पढ़ता हूं तो एक ही बात दिमाग में आती है कि लक्ष्य पर ध्यान देने के बजाय दूसरा रास्ता क्यों चुना जा रहा है? अगर हम बैंकिंग उद्योग से हर किसी को बिना सबूत के जांच में शामिल करना शुरू करेंगे तो हम इससे क्या हासिल करने वाले हैं. इससे असल में नुकसान ही हो रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)