Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मजीठिया से केजरीवाल की माफी पर बवाल, संजय सिंह ने किया किनारा

मजीठिया से केजरीवाल की माफी पर बवाल, संजय सिंह ने किया किनारा

केजरीवाल के माफीनामे पर AAP में दो फाड़

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल
i
आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल
(फोटोः PTI)

advertisement

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से अरविंद केजरीवाल की माफी पर आम आदमी पार्टी के भीतर घमासान मच गया है. केजरीवाल के माफीनामे पर उनकी ही आम आदमी पार्टी दो धड़ों में बंटती दिख रही है.

कुमार विश्वास के तीखी प्रतिक्रिया के बाद आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष भगवंत मान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने के बाद से संजय सिंह समेत AAP के कई नेता नाराज बताए जा रहे हैं.

माफी पर AAP नेताओं की प्रतिक्रिया

1. भगवंत मानः

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने फेसबुक पर पंजाबी और अंग्रेजी भाषा में पोस्ट लिखकर अपने इस्तीफे की जानकरी दी.

भगवंत मान ने लिखा, “मैं आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं, लेकिन ड्रग माफिया और तमाम भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई एक 'आम आदमी' की तरह जारी रहेगी.”

2. कुमार विश्वास

पार्टी से राज्यसभा न भेजे जाने को लेकर नाराज चल रहे सीनियर लीडर और कवि कुमार विश्वास ने कविता के जरिए केजरीवाल पर तंज कसा है.

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, एकता बांटने में माहिर है, खुद की जड़ काटने में माहिर है, हम क्या उस शख्स पर थूकें जो खुद, थूक कर चाटने में माहिर है!

कुमार का यह ट्वीट केजरीवाल पर सीधा हमला माना जा रहा है. हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट में कहीं भी उनका नाम नहीं लिया है.

कुमार विश्वास ने दूसरे ट्वीट में कहा है, “पराए आंसुओं से आंख को नम कर रहा हूं मैं, भरोसा आजकल खुद पर भी कुछ कम कर रहा हूं मैं, बड़ी मुश्किल से जागी थी जमाने की निगाहों में, उसी उम्मीद के मरने का मातम कर रहा हूं मैं..!”

3. संजय सिंह

राज्यसभा सांसद और AAP के सीनियर लीडर संजय सिंह ने भी इस मामले को लेकर केजरीवाल के बयान से किनारा कर लिया है. सिंह ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि केजरीवाल ने क्यों माफी मांग ली. लेकिन मैं अपने बयान पर कायम हूं.

सिंह ने कहा, ‘मेरा अपना मानना है कि विक्रम मजीठिया को माफी नहीं मिलनी चाहिए. विक्रम मजीठिया ने ड्रग्स का धंधा करके पंजाब की जवानी को बर्बाद किया है. STF की अभी जो रिपोर्ट आई है, जो हाई कोर्ट में दाखिल की गई है, वो बहुत ही गंभीर है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्रग्स का धंधा करने वाले लोगों ने एसटीएफ को बयान दिया है कि उन्होंने विक्रम मजीठिया के अकाउंट में पैसे डाले. ऐसे में निश्चित तौर पर इसकी जांच होनी चाहिए और बिक्रम मजीठिया को जेल में होना चाहिए. मेरे ऊपर मजीठिया ने अमृतसर और लुधियाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मैं अपने बयान पर अभी भी कायम हूं. मैं दोबारा कह रहा हूं कि बिक्रम मजीठिया ने ड्रग्स का धंधा करके पंजाब की जवानी बर्बाद कर दी. ख़ुलासे के आधार पर मजेठिया की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए.

4. सुखपाल सिंह कटारिया

पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने केजरीवाल के इस फैसले पर हैरानी जताई है.

उन्होंने भी ट्वीट कर कहा, 'हम केजरीवाल द्वारा माफी मांगे जाने से आश्‍चर्यचकित हैं और हमें यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि उनके जैसे कद के नेता द्वारा इस तरह समर्पण करने से पहले हमसे संपर्क नहीं किया गया.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केजरीवाल ने पत्र लिखकर मांगी मजीठिया से माफी

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के एक कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगी है.

बता दें पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर पंजाब के ड्रग माफिया के साथ संबंध होने के आरोप लगाए थे.

इन आरोपों को गलत बताते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया ने केजरीवाल, संजय सिंह और पार्टी प्रवक्ता आशीष खेतान के खिलाफ अमृतसर कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें-

केजरीवाल की मजीठिया से माफी मांगने पर बगावत, मान ने इस्तीफा दिया

मजीठिया ने कहा- सबको माफ कर दिया

गुरुवार शाम बिक्रम मजीठिया ने ट्विटर पर केजरीवाल का माफीनामा शेयर किया. मजीठिया ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “केजरीवाल ने मुझ पर लगाए सभी बेबुनियाद आरोपों के लिए माफी मांगी है और मैंने उन्हें माफ कर दिया है.”

मजीठिया ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि सभी राजनीतिक पार्टियों को एक सबक सीख लेना चाहिए कि इलेक्शन जीतने के लिए वे बेबुनियाद बातें न करें. इनका कोई फायदा नहीं होता. न इलेक्शन जीती गई, उनके प्रत्याशी की जमानत भी जब्त हो गई. मैंने सच्चाई की लड़ाई लड़ी. मैं कहूंगा कि अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी गलती का एहसास किया. ये भी बड़ी बात है. नहीं तो इतने बड़े पद पर बैठने के बाद लोग अपनी गलती नहीं मानते हैं. उन्होंने अपनी गलती मानी, मैंने भी अपनी टीम को बोल दिया है कि आगे हम कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे. क्योंकि, जब कोई माफी मांग ले तो फिर माफ करके आगे बढ़ जाना चाहिए.’

ये भी पढ़ें-

मजीठिया से माफी मांगने पर केजरीवाल की फजीहत, पार्टी में भी विरोध

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT