advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ सिंघु बॉर्डर के पास गुरु तेग बहादुर स्मारक पर पहुंच चुके हैं. बता दें पिछले एक महीने से हजारों किसान सिंघु बॉर्डर पर तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस मौके पर केजरीवाल ने कहा, “मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं, इनकी बातें सुनकर कृषि के तीनों कानूनों को वापस ले लीजिए, किसानों को राष्ट्रद्रोही कहा जा रहा है, अगर किसान राष्ट्रद्रोही हो गया तो तुम्हारा पेट कौन भरेगा? किसानों की खेती चली गई तो किसान कहां जाएगा? किसानों के पास क्या बचेगा.”
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "यह तीन कानून लेकर आए हैं, इनके जरिए अब यह आपकी खेती भी छीनना चाहते हैं. इसे अपने 2-3 बड़े-बड़े उद्योगपति दोस्तों को देना चाहते हैं. अगर किसान की खेती भी चली गई, तो वह कहां जाएगा."
पंजाबी अकादमी ने सिंघु में गुरु तेग बहादुर मेमोरियल पर दो दिन का शहीदी दिवस कार्यक्रम रखा है. इसी में हिस्सा लेने के लिए केजरीवाल वहां पहुंचे हैं.
बता दें इससे पहले 7 दिसंबर को भी अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे और वहां उन्होंने किसानों की मांगों के साथ अपना समर्थन जताया था. उन्होंने कहा था, "हम किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हैं. उनके मुद्दे और उनकी मांग जायज हैं. मेरी पार्टी और मैं उनके साथ शुरु से ही खड़े हुए हैं."
पढ़ें ये भी: UP: गाड़ियों पर जाति-धर्म का नाम लिखना पड़ेगा महंगा,जब्त होगा वाहन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 27 Dec 2020,06:46 PM IST