Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केजरीवाल ने ‘अनजाने में हुए गुनाह’ के लिए धोए बर्तन

केजरीवाल ने ‘अनजाने में हुए गुनाह’ के लिए धोए बर्तन

‘आप’ के युवा घोषणा पत्र में पार्टी चुनाव चिह्न ‘झाड़ू’ के साथ स्वर्ण मंदिर की तस्वीर छापने से उठा था विवाद.

आईएएनएस
भारत
Updated:
स्वर्ण मंदिर में सेवा देते अरविंद केजरीवाल (फोटो: IANS)
i
स्वर्ण मंदिर में सेवा देते अरविंद केजरीवाल (फोटो: IANS)
null

advertisement

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनजाने में हुई गलती को सुधारने के लिए स्वर्ण मंदिर में अपनी सेवा दी.

केजरीवाल बीती रात को अमृतसर पहुंचे और सोमवार सुबह उन्होंने स्वर्ण मंदिर में 45 मिनट बिताए और बर्तन धोए. इसके बाद उन्होंने स्वर्ण मंदिर में जाकर मत्था टेका और अरदास की. स्वर्ण मंदिर के बाहर वह करीब आधा घंटा तक बैठे रहे और शबद कीर्तन सुना.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के ‘युवा घोषणा पत्र’ में पार्टी चुनाव चिह्न ‘झाडू’ के साथ स्वर्ण मंदिर की तस्वीर छापने से विवाद उठ गया था, जिसका पश्चाताप करने केजरीवाल स्वर्ण मंदिर पहुंचे.

पार्टी के युवा घोषणा पत्र में अगर हमने जाने अनजाने में भूलवश कोई गलती की है, तो मैं यहां पश्चाताप के लिए सेवा देने आया हूं. मैंने यहां ‘शबद कीर्तन’ सुना, जिससे मुझे असीम शांति मिली. अब मेरे मन को शांति महसूस हो रही है.
अरविंंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री (दिल्ली)

आशीष खेतान भी साथ

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशीष खेतान भी केजरीवाल के साथ थे. अमृतसर की पुलिस ने खेतान के खिलाफ धारा 295-ए (धार्मिक भावनाएं आहत करने) के तहत मामला दर्ज किया था. गुरुग्रंथ साहिब और गीता सहित अन्य धार्मिक ग्रंथों से पार्टी के घोषणा पत्र की तुलना कर खेतान मुश्किल में घिर गए थे.

पहले बताया था साजिश

अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले सत्ताधारी शिरोमणि‍ अकाली दल और बीजेपी पर एकसाथ हमला बोलते हुए दावा किया था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को पंजाब में सफलता मिलती दिख रही है, इसलिए ये दोनों दल घबराए हुए हैं और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी, पंजाब के संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर, युवा नेता हरजोत बैंस, सांसद भगवंत मान और साधू सिंह, गायक गुरप्रीत सिंह गुग्गी, दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह, अभिनेत्री गुल पनाग और वकील एच एस फुल्का भी शामिल थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jul 2016,01:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT