Home News India शपथ से पहले केजरीवाल का डिनर, समारोह की 10 बड़ी बातें
शपथ से पहले केजरीवाल का डिनर, समारोह की 10 बड़ी बातें
केजरीवाल की शपथ के लिए क्या-क्या तैयारियां, 10 बड़ी बातें
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
केजरीवाल की शपथ से जुड़ी 10 बड़ी बातें
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
दिल्ली चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब अरविंद केजरीवाल रविवार को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राम लीला मैदान में इस बाबत तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले केजरीवाल ने अपने घर पर एक डिनर पार्टी रखी. पार्टी में विधायक और केजरीवाल के साथ शपथ लेने वाले मंत्री शामिल हुए. पार्टी के किसी और नेता को इसमें नहीं बुलाया गया था.
केजरीवाल के साथ छह अन्य विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त कर दिया है.
केजरीवाल की शपथ से जुड़ी 10 बड़ी बातें
आप ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी कैबिनेट, बीजेपी विधायकों और सांसदों समेत दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों को शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है.
दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों के शिक्षकों और प्रिंसिपल्स और अधिकारियों को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कहा गया है. शिक्षा निदेशालय (DoE) ने एक सर्कुलर में कहा है, 16 फरवरी को रामलीला मैदान के एंट्री गेट पर सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है.
पार्टी ने सशस्त्र बल, अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस के शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी शपथ-ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ट्विटर पर छोटे मफलरमैन के नाम से चर्चित हुए छोटे बच्चे अव्यान तोमर को भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बुलाया गया है.
शपथ ग्रहण समारोह में किसी बाहरी नेता को न्योता नहीं दिया गया है.हालांकि रामलीला मैदान में होने वाले समारोह में पार्टी ने पूरी दिल्ली को इनवाइट किया है.
एक पार्टी नेता ने बताया, "रामलीला मैदान में करीब 40 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं. लोग शपथ ग्रहण को अच्छे से देख सकें, इसके लिए कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर 12 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी."
शपथ ग्रहण समारोह में कुछ आम लोगों को मंच के नजदीक बैठने की व्यवस्था की गई है. इनमें डॉक्टर, ऑटो चालक, 'फरिश्ते योजना' के तहत सड़क दुर्घटना में लोगों की मदद करने वाले आम लोग, बस कंडक्टर, सफाई कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
सुरक्षा के मद्देनजर यहां पांच हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी. साथ ही 150 कैमरों के माध्यम से राम लीला मैदान के अंदर-बाहर निगरानी की जाएगी.
आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी मौजूदा मंत्री दोबारा शपथ लेंगे. विभागों का फैसला बाद में लिया जाएगा. दिल्ली की नई विधानसभा में 16 ऐसे चेहरे दिखेंगे जो पहली बार निर्वाचित होकर सदन पहुंचेगे. इनमें आतिशी, राघव चड्ढा और दिलीप पांडेय जैसे नेता शामिल हैं.
अरविंद केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, राजेंद्र गौतम शपथ लेंगे. ये सभी लोग सीएम केजरीवाल के बाद बारी-बारी शपथ लेते नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिलीं. आम आदमी पार्टी के कई विधायक ऐसे भी हैं, जो अपना करियर छोड़कर राजनीति में आ गए हैं. इन्होंने राजनीति को प्रोफेशन के तौर पर अपनाकर एक नया ट्रेंड सेट किया है.