advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अनधिकृत कॉलोनी का मुद्दा जोर पकड़ रहा है. रामलीला मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 दिसंबर को एक रैली का आयोजन किया था. यह रैली अनधिकृत कॉलोनी के मुद्दे पर ही आयोजित की गई थी. वहीं, इस मुद्दे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को फिर से धोखा दे रही है.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ' रजिस्ट्री का क्या हुआ? कच्ची कॉलोनियों के साथ फिर धोखा? लोगों को उम्मीद थी आज रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी, लेकिन फिर धोखा? पहले कांग्रेस झूठे वादे करती थी. अब बीजेपी ने भी वही किया, पर चिंता मत करना. हमने कच्ची कॉलोनियों में सभी विकास के काम करवाए, अब इनसे रजिस्ट्री भी करवा के देंगे.’
साथ ही केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार रजिस्ट्री कराएगी. बता दें कि केजरीवाल ने ये आरोप मीडिया में आई उन खबरों के हवाले से लगाया है जिनमें कहा गया है कि बीजेपी अनधिकृत कॉलोनियों में केवल कुछ परिवारों की संपत्तियों का पंजीकरण करेगी.
अनधिकृत कॉलोनियों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा कि, आपको पता होना चाहिए कि जिनसे आप लोग अपने लिए कुछ मांग रहे थे वो लोग क्या कर रहे थे? उन्होंने अपने लोगों को अवैध रूप से 2000 भव्य बंगले दिए. उसके बदले में किसको क्या दिया गया, यह कोई नहीं जानता.
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कई बार ये मांग कर चुके हैं कि अगले साल की शुरुआत में ने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अनधिकृत कॉलोनियों के सभी निवासियों को आवास रजिस्ट्रेशन लेटर देना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)