Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केजरीवाल बोले- अब मेट्रो शुरू होनी चाहिए, DMRC भी ‘तैयारी’ में

केजरीवाल बोले- अब मेट्रो शुरू होनी चाहिए, DMRC भी ‘तैयारी’ में

केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है केंद्र सरकार इस दिशा में जल्द ही निर्णय लेगी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है केंद्र सरकार इस दिशा में जल्द ही निर्णय लेगी
i
केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है केंद्र सरकार इस दिशा में जल्द ही निर्णय लेगी
(फाइल फोटो: PTI)   

advertisement

देश इस समय अनलॉक 3 की प्रक्रिया से गुजर रहा है. देश में अधिकतर सेवाओं और सुविधाओं को मंजूरी दे दी गई है. लेकिन अभी तक मेट्रो चलाने पर प्रतिबंध है. हालांकि, अब राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति सुधरने के बाद दिल्ली मेट्रो शुरू करने की मांग तेज हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ट्रायल बेसिस पर मेट्रो शुरू हो जानी चाहिए. इसके बाद दिल्ली मेट्रो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने निर्देश दिए कि DMRC को मेट्रो शुरू करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

केजरीवाल ने 23 अगस्त को ट्रेडर, व्यवसायी और बिजनेसमैनों के साथ दिल्ली में एक 'डिजिटल संवाद' किया. इसमें केजरीवाल ने कहा कि वो उम्मीद कर रहे हैं कि केंद्र मेट्रो शुरू करने पर जल्दी फैसला लेगा.

“दिल्ली में हम अब मेट्रो खोलना चाहते हैं. बाकी राज्य में मेट्रो नहीं खोलना चाहते हैं, न खोलिए, लेकिन दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से मेट्रो को चलने की अनुमति दी जाए. चाहे ट्रायल के आधार पर ही लेकिन अनुमति दी जाए.” 
अरविंद केजरीवाल

वहीं, दिल्ली मेट्रो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा है कि DMRC को ऑपरेशन्स शुरू करने के लिए तैयार रहना चाहिए. दयाल ने कहा, "सरकार के निर्देश पर ऑपरेशन्स शुरू करने के लिए DMRC को तैयार रहना चाहिए. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी गाइडलाइन लागू होनी चाहिए और हमारे यात्रियों का ट्रेवल सुरक्षित बनाए रखने की कोशिश होनी चाहिए."

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है केंद्र सरकार इस दिशा में जल्द ही निर्णय लेगी, ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके. उन्होंने कहा, "हमने कई बार ये मुद्दा केंद्र सरकार के सामने उठाया है. दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन की समस्या को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से संपर्क किया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Aug 2020,09:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT