advertisement
दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Scam) में मामले में ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से समन भेजा है. ED ने 18 जनवरी को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है. ये चौथी बार है, जब ED ने केजरीवाल को समन भेजा है. इससे पहले ED ने 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को तीन समन जारी किए गए थे लेकिन वो पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे. ऐसे में अब यह देखना होगा कि अरविंद केजरीवाल इस चौथे समन के बाद ईडी के सामने पेश होते हैं या नहीं.
पिछले समन के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा था कि वो ED को सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन ED का यह समन राजनीति से जुड़ा हुआ है.
ED ने अरविंद केजरीवाल को तीसरे समन के तहत 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन, अरविंद केजरीवाल ने ED के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था और यह भी कहा था कि एजेंसी का दृष्टिकोण कानून, समानता या न्याय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता है और ED की यह जिद ‘जज, जूरी और जल्लाद’ की भूमिका निभाने के समान है.
वहीं, ED के समन आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा है कि ED सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है. पार्टी का कहना है कि ये पूछताछ केवल बहाना है, ईडी हमारे नेता को गिरफ्तार करना चाहती है. ईडी चाहे तो अपने सवाल लिखकर दे सकती है.
आप के राष्ट्रीय संयोजक सुशील गुप्ता ने कहा, "सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वह एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के लिए गोवा जा रहे हैं, और अब समन जारी किया गया है. यह अरविंद केजरीवाल को 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रचार से दूर रखने की कोशिश है."
सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के चौथे समन पर पार्टी नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा "...
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा "...हर बार वे (दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल) जांच से भागने की कोशिश करते हैं...आप जांच से भाग रहे हैं क्योंकि आप सवालों के जवाब देने से डरते हैं..."
कथित दिल्ली शराब घोटाला 2021-22 में आबकारी नीति से संबंधित है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसे लागू किए जाने के संबंध में णघ जांच की सिफारिश की थी, जिसके तुरंत बाद 2022 में AAP सरकार ने इसे रद्द कर दिया था. इस मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह फिलहाल जेल में हैं.
मनीष सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में CBI ने गिरफ्तार किया था और बाद में उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, दिल्ली शराब घोटाला केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)