Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"केंद्र का अध्यादेश लोकतंत्र और सुप्रीम कोर्ट के साथ भद्दा मजाक है": CM केजरीवाल

"केंद्र का अध्यादेश लोकतंत्र और सुप्रीम कोर्ट के साथ भद्दा मजाक है": CM केजरीवाल

Arvind Kejriwal ने कहा-केंद्र ने असंवैधानिक अध्यादेश लागू करने से पहले SC में गर्मी की छुट्टियां होने का इंतजार किया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Arvind Kejriwal On Centre's New Order</p></div>
i

Arvind Kejriwal On Centre's New Order

(फोटो- स्क्रीनशॉर्ट)

advertisement

दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार (Delhi Govt. Vs Central Govt.) के बीच तकरार एक बार फिर चरम पर है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार, 19 मई को एक अध्यादेश के जरिए सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया है जिसमें अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को दिया गया था. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal On Centre's New Order) ने शनिवार, 20 मई को कहा कि केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट का अपमान किया है.

केजरीवाल ने एक समाचार ब्रीफिंग में कहा, "ये लोकतंत्र के साथ, माननीय SC के साथ, भद्दा मजाक नहीं तो और क्या है? उन्होंने एक हफ्ते के भीतर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया है. केंद्र सुप्रीम कोर्ट को खुले तौर पर चुनौती दे रहा है. वह कोर्ट से कह रही तुम जो चाहे आर्डर दे दो हम अध्यादेश लाकर 2 मिनट में उसे पलट देंगे"

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर "असंवैधानिक" अध्यादेश लागू करने से पहले सुप्रीम कोर्ट में गर्मी की छुट्टी होने का इंतजार करने का आरोप लगाया. सीएम केजरीवाल ने कहा

जैसे ही सुप्रीम कोर्ट छुट्टियों के लिए बंद हुआ, केंद्र ने अध्यादेश लाकर SC का फैसला पलट दिया. इन्होंने आदेश को पलटने के लिए पहले से अध्यादेश लाने की तैयारी कर ली थी. आप घटनाओं का क्रम देखें- पहले 3 दिन सर्विसेज सेक्रेटरी गायब हो जाते हैं. फिर चीफ सेक्रेटरी गायब होते हैं, जब 3 दिन बाद सिविल सर्विस बोर्ड की मीटिंग होती है तब 2 दिन LG लगा देते हैं... ये कोर्ट के बंद होने का इंतजार कर रहे थे. ये अध्यादेश लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के बंद होने का इंतजार क्यों कर रहे थे? क्योंकि इन्हें भी पता है कि ये अध्यादेश कोर्ट में 5 मिनट भी नहीं टिकेगा. जब 1 जुलाई को SC खुलेगा तो हम इस अध्यादेश को चैलेंज करेंगे तो क्या ये अध्यादेश सवा महीने के लिए ही लाया गया है?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अध्यादेश लाने के बाद खुद सुप्रीम कोर्ट गयी है केंद्र सरकार 

केंद्र ने 11 मई को आए संविधान पीठ के फैसले की समीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. शीर्ष अदालत ने कहा था कि दिल्ली सरकार के पास राष्ट्रीय राजधानी में "सेवाओं पर विधायी और कार्यकारी शक्ति" है.

बता दें कि शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्‍यादेश के तहत राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (NCCSA) का गठन किया जाएगा जिसके पास ट्रांसफर-पोस्टिंग और विजिलेंस का अधिकार होगा.

दिल्ली के CM इस प्राधिकरण के अध्यक्ष होंगे, जिसमें दिल्ली के प्रधान गृह सचिव पदेन सचिव होंगे और दिल्ली के मुख्य सचिव, प्रधान गृह सचिव प्राधिकरण के सचिव होंगे. ट्रांसफर-पोस्टिंग का फैसला सीएम का नहीं होगा, बल्कि बहुमत के आधार पर प्राधिकरण फैसला लेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT