Home News India दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच आज शाहीन बाग में कैसा है माहौल?
दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच आज शाहीन बाग में कैसा है माहौल?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों के बीच शाहीनबाग में महिलाओं का मौन प्रदर्शन और APP में खुशी की लहर
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
शाहीनबाग में सीएए और एनआरसी के विरोध में महिलाओं ने मौन धारण किया है.
( फोटो: Akanksha Kumar/The Quint )
✕
advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. आम आदमी पार्टी लगातार 50 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं बीजेपी सिर्फ 10-15 सीटों पर आगे बनी हुई है. दूसरी तरफ शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी जारी है. यहां हो रहे विरोध प्रदर्शन में महिलाएं मौन धारण प्रदर्शन पर बैठी हैं.
प्रदर्शन में बैठे लोगों ने तय किया है कि आज के दिन यहां कोई भाषण नहीं दिया जाएगा, साथ ही मौन रखने का बड़ा कारण ये भी है कि चुनाव के नतीजों पर किसी भाषण का कोई गलत मैसेज न जाए. प्रदर्शन का कारण जामिया में हुई हिंसा भी है.
‘आप’ के दफ्तर के बाहर जश्न मनाते कार्यकर्ता शाहीनबाग में सीएए और एनआरसी के विरोध में महिलाओं ने मौन धारण किया है. आम आदमी पार्टी (आप) समर्थक अपने बच्चों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए, एनपीआर, एनआरसी का विरोध करतेा हुआ एक शख्स. इस शख्स का कहना है कि वह किसी भी पार्टी को सपोर्ट नहीं करता. राजिंदर नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा गोले मार्केट के मतगणना केंद्र में नजर आएAAP मुख्यालय नीले और सफेद गुब्बारों से सजा नजर आ रहा है शास्त्री पार्क में एक मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती जारी है.दिल्ली विधानसभा चुनावों की मतगणना के बीच बीजेपी ऑफिस अक्षरधाम मतगणना केंद्र में डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया और बीजेपी उम्मीदवार रवि नेगी नजर आएरुझानों के बाद दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)