advertisement
बेंगलुरु में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा के दौरान हंगामा हो गया. यहां ओवैसी जैसे ही मंच पर भाषण देने पहुंचे तभी एक लड़की ने माइक हाथ में लेकर पहले तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए लेकिन बाद में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस लड़की के साथ कुछ और लोग भी मंच पर थे, जिन्होंने नारेबाजी की. लड़की को चुप कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने कई कोशिशें कीं, लेकिन वो लगातार बोलती रही.
लड़की मंच पर आकर ओवैसी के ठीक सामने खड़ी हो गई, जिसके बाद उसने माइक हाथ में लिया और नारे लगाने लगीं. लड़की ने बाद में पाकिस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगाए. वो इन दोनों के बीच अंतर को समझाना चाहती थी. पुलिस अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से लड़की को मंच से नीचे उतारा. जिसके बाद ओवैसी ने अपना भाषण शुरू किया. ओवैसी ने इस लड़की के बयान का जिक्र करते हुए कहा,
पाकिस्तान के नारे लगाने वाली लड़की का नाम अमूल्य बताया जा रहा है. पुलिस ने फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ IPC सेक्शन 124A के तहत राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है. पूछताछ के बाद लड़की को स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इस घटना को लेकर ओवैसी यहां के आयोजकों से भी नाराज दिखे. उन्होंने कहा इस युवती को यहां नहीं आना चाहिए था. इस बात का खयाल यहां के आयोजकों को भी रखना चाहिए था. इसके बाद आयोजकों ने भी मंच से हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा कि ऐसे बयान आपसी भाईचारे को ठेस नहीं पहुंचा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)