Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गवाहों की हत्या के बदले आसाराम ने हत्यारे को दी थी पसंद की सेविका

गवाहों की हत्या के बदले आसाराम ने हत्यारे को दी थी पसंद की सेविका

शार्प शूटर का खुलासा विरोधियों पर हमले से खुश होता था आसाराम. 

द क्विंट
भारत
Updated:


नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में जोधपुर अदालत में पेश होने जाते आसाराम (फोटोः IANS)
i
नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में जोधपुर अदालत में पेश होने जाते आसाराम (फोटोः IANS)
null

advertisement

आसाराम के खिलाफ गवाही देने वालों की हत्याएं करने के मामले में गिरफ्तार किए गए शॉर्प शूटर कार्तिक ने पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं.

खुद को बताया आसाराम का फिदायीन

गवाहों की हत्याएं करने के आरोपी कार्तिक ने खुद को आसाराम का फिदायीन बताया है. कार्तिक का कहना है कि वह जब भी किसी गवाह पर हमला करता था तो आसाराम खुश हो जाते थे. इसलिए वह आसाराम केस के हर गवाह को खत्म कर देना चाहता था. इतना ही नहीं मैं हमले के बाद की सारी जानकारी आसाराम को देता था.

गवाहों को खत्म करने पर पसंद की साधिका से कराई शादी

आरोपी शार्पशूटर कार्तिक के मुताबिक जब उसने गवाहों पर हमले किए तो आसाराम बेहद खुश हो गया. कार्तिक ने जब आसाराम को बताया कि हमला उसने किया था तो वो बेहद खुश हो गए. कार्तिक के मुताबिक गवाहों पर हमला करने की खबर से खुश होकर आसाराम ने उसे शादी के लिए साधिका पसंद करने को कहा था.

एक बार आसाराम ने पूछा कि बदले में तुझे क्या चाहिए, तो मैंने कहा शादी करना चाहता हूं. तब आसाराम ने कहा था कि सामने बैठी हुई किसी भी साधिका को चुन लो. उसके बाद मैंने एक साधिका को पसंद किया और फिर मेरी शादी हो गई.  
कार्तिक, आसाराम केस के गवाहों की हत्या का आरोपी

विरोधियों पर हमलों से खुश होता था आसाराम

कार्तिक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जब वह गवाहों पर हमले करता था, तो आसाराम बेहद खुश हो जाते थे. कार्तिक के मुताबिक जब उसने आसाराम के बेहद करीबी रहे राजू चांडक पर हमला किया तो इस पर भी आसाराम काफी खुश हुए थे. बता दें कि राजू ने आसाराम के खिलाफ 2 बच्चों की मौत के मामले में गवाही दी थी.


आसाराम केस में गवाहों की हत्या करने के आरोपी के साथ अहमदाबाद पुलिस (फोटोः IANS)

गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनाया था सीक्रेट मिशन

गुजरात पुलिस ने कार्तिक को बीते 13 मार्च को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है. रायपुर पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल का रहने वाला आरोपी कार्तिक दो साल से वांछित चल रहा था. दो महीने पहले जनवरी की शुरुआत में कार्तिक ने रायपुर के पहंदा गांव में मकान किराए पर लिया. जिसमें उसकी पत्नी रह रही थी. हालही में छिपते-छिपाते कार्तिक भी यहां आकर अपनी पत्नी के साथ रहने लगा. यहां छिपे रहने के दौरान वह घर के बाहर भी नहीं निकलता था.

अहमदाबाद पुलिस के मुखबिर पहले से उसकी पत्नी पर नजर रख रहे थे. उन्हें कार्तिक के आने की भनक लग गई. जिसके बाद रायपुर पुलिस के साथ अहमदाबाद की टीम ने ऑपरेशन चलाकर शूटर को पकड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Mar 2016,11:41 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT