Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखीमपुर: क्राइम ब्रांच पहुंचा आरोपी आशीष, पिता अजय मिश्र बोले- दोषी को ही सजा

लखीमपुर: क्राइम ब्रांच पहुंचा आरोपी आशीष, पिता अजय मिश्र बोले- दोषी को ही सजा

लखीमपुर में आरोपी आशीष के पापा का भाषण-निष्पक्ष होगी जांच,दोषी को ही मिलेगी सजा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी हैं आशीष मिश्र</p></div>
i

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी हैं आशीष मिश्र

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

पुलिस के साथ लुका-छिपी के बाद अब लखीमपुर नरसंहार (Lakhimpur Farmer Killings) में आरोपी आशीष मिश्र (Ashish Mishra) उर्फ मोनू पुलिस के सामने हाजिर हो गया है. आशीष मिश्रा लखीमपुर में क्रॉइम ब्रांच के ऑफिस में सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर पहुंचा है.

बता दें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे, आशीष मिश्र को क्राइम ब्रॉन्च के सामने पेश होने के लिए शनिवार 11 बजे तक का वक्त दिया गया था. इस बीच अजय मिश्र टेनी भी लखीमपुर पहुंच चुके हैं.

अजय मिश्र ने अपने घर के बाहर समर्थकों के जमावड़े को संबोधित भी किया. इस दौरान उनके पक्ष में भारी नारेबाजी भी होती रही. अजय मिश्र ने कहा कि एक निष्पक्ष जांच की जाएगी और सिर्फ दोषियों को ही सजा दी जाएगी.

इस बीच खबर आ रही है कि लखीमपुर जिले में इंटरनेट सेवाएं भी दोबारा चालू कर दी गई हैं. बता दें इंटरनेट सेवाओं को लखीमपुर हत्याकांड के बाद सरकार ने बंद कर दिया था, ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके.

UP सरकार की कार्रवाई से खुश नहीं सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने भी एक बार फिर मामले की सुनवाई करते हुए यूपी सरकार को जमकर फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में जो भी कार्रवाई हुई है वो पर्याप्त नहीं है. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने भी केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे और उनके बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि 12 अक्टूबर तक उनकी मांगे पूरी होनी चाहिए.

बता दें कि लखीमपुर खीरी में बीजेपी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को तीन तेज रफ्तार गाड़ियों ने रौंद दिया. इस पूरी घटना में किसानों समेत कुल 8 लोगों की मौत हुई. जिन गाड़ियों से किसानों को कुचला गया वो आशीष मिश्र के काफिले की थी. किसानों का आरोप है कि इस दौरान मंत्री का बेटा खुद भी गाड़ी में मौजूद था. साथ ही उस पर फायरिंग के भी आरोप हैं.

पढ़ें ये भी: अजय मिश्रा को बर्खास्त करें PM, पीड़ित परिवारों से मिलें : केजरीवाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Oct 2021,10:51 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT